एलजी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। एलजी जी5 स्मार्टफोन 52,990 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर में मिलेगा।
एलजी जी5 में 5.3 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले (1440x2560 पिक्सल) है जो ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले तकनीक से लैस है। ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले की मदद से यूज़र समय, नोटिफिकेशन और बैटरी क्षमता की जांच कर पाएंगे। यह हैंडसेट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
एलजी जी5 में लेज़र ऑटोफोकस फ़ीचर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इसे पावर देने का काम करती है 2800 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.40x73.90x7.70 मिलीमीटर है और वज़न 159 ग्राम।