एलजी जी5 की डिजाइन और कीमत का खुलासा, 'लाइट' वेरिएंट भी हुआ लिस्ट

एमडब्ल्यूसी 2016 के शुरु होने के लगभग एक हफ्ते पहले एलजी जी5 की तस्वीरें लीक हो गई हैं।लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि एलजी जी5 में पूरी तरह से मेटल बॉडी दी गई है। खास बात है कि बैक पैनल में एक अलग लेआउट है।

एलजी जी5 की डिजाइन और कीमत का खुलासा, 'लाइट' वेरिएंट भी हुआ लिस्ट
विज्ञापन
एमडब्ल्यूसी 2016 शुरू होने से लगभग एक हफ्ते पहले एलजी जी5 की तस्वीरें लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन के कई फीचर भी लीक हो गए हैं। हैंडसेट की तीन तस्वीरें लीक हुई हैं। नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने बताया है कि उन्होंने एलजी जी5 को वास्तविक तौर पर देखा है। इस हैंडसेट के 'लाइट' वेरिएंट को भी बेंचमार्क वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर लिस्ट किया गया है।

फोन के लॉन्च इवेंट से पहले ही दुबई की ई-कॉमर्स वेबसाइट डूबिजल पर एक यूजर एलजी जी5 को बेचने की कोशिश कर रहा है।  इस शख्स ने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल के साथ तीन तस्वीरों को भी साइट पर अपलोड किया है। इस पोस्ट में हैंडसेट में वैलिड आईएमईआई और ओरिजिनल पैकिंग होने की बात कही गई है। जी5 को इससे पहले लगभग 46,500 रुपये के आसपास की कीमत में लिस्ट किया गया था।

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि एलजी जी5 में पूरी तरह से मेटल बॉडी दी गई है। खास बात है कि बैक पैनल में एक अलग लेआउट है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश भी दिख रहा है जबकि दूसरे सेंसर को बीच में जगह दी गई है। कैमरा के बिल्कुल नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। पैनल के सबसे नीचे की तरफ साफ-साफ अक्षरों में जी5 लिखा देखा जा सकता है।

अगले हिस्से में एलजी जी5 में पहले की अपेक्षा में ज्यादा बड़ा स्क्रीन दिख रहा है। ऊपरी हिस्से की बात करें तो यहां स्पीकर के साथ फ्रंट कैमरे को जगह मिली है, जबकि कंपनी के लोगो को सबसे नीचे रखा गया है।

टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने ट्विटर पर दावा किया कि उन्होंने एलजी जी5 स्मार्टफोन देखा है और वह फोन में सेकंडरी डिस्प्ले होने का दावा कर सकते हैं। हालांकि, अभी सेकंडरी डिस्प्ले को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन अनुमान है कि यह एलजी वी10 में दिए गए टिकर डिस्प्ले की तरह ही होगा।  हालांकि, लीक हुई तस्वीरों में टिकर डिस्प्ले नहीं नज़र आ रहा है। ब्लास के मुताबिक, इस हैंडसेट में वाइड-एंगल डुअल लेंस कैमरा हैं जिसे तस्वीरों में भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया है कि एलजी जी5 में कैमरा सेटअप एलजी एक्स कैम स्मार्टफोन की तरह ही है। एलजी एक्स कैम को हाल ही में लॉन्च किया गया था।

एक अलग रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी जी5 का एक 'लाइट' वर्जन भी है जिसे बेंचमार्क वेबसाइट जीएफएक्सबेंच पर लिस्ट किया गया है। इसे एलजी एच840 कोडनेम दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो होगा। इस फोन में 5.3 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकोम प्रोसेसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें 7 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। एलजी जी5 को एमडब्ल्यूसी 2016 के मौके पर कंपनी द्वारा 21 फरवरी को आयोजित किए जा रहे इवेंट में लॉन्च किया जाना है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola X50 Ultra की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म! 50MP सेल्‍फी कैमरा, 125W चार्जिंग के साथ होगा पेश
  2. Swiggy, Zomato पर ‘डोमिनोज’ नाम से ऑनलाइन पिज्‍जा बेचने वाले 13 रेस्‍टोरेंट्स पर रोक
  3. iVoomi JeetX ZE: 170 Km की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  4. Yadea UFO S मिनी फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक पेश
  5. Amazon से ऑर्डर किया Rs 1 लाख का लैपटॉप, नए की जगह पकड़ाया पुराना! जानें पूरा मामला
  6. Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  7. 11000mAh बैटरी, 64MP कैमरा, 24GB तक रैम के साथ Oukitel WP35 रग्ड फोन लॉन्च, जानें कीमत
  8. Skyworth 100A7E Pro टीवी 100 इंच डिस्प्ले के साथ होगा 31 मई को लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. 25 साल बाद नए अवतार में लौटा Nokia 3210 फोन, 2MP कैमरा, 32GB तक स्टोरेज से है लैस, जानें कीमत
  10. हीरो मोटोकॉर्प का दमदार परफॉर्मेंस, कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये पर पहुंचा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »