एलजी ने रविवार को दक्षिण कोरिया में अपना लेटेस्ट जी पैड III टैबलेट लॉन्च कर दिया। नए एलजी जी पैड III 10.1 एफएचडी एलटीई टैबलेट की कीमत 4,29,000 कोरियन वॉन (करीब 25,000 रुपये) है। और यह कंपनी के घरेलू बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। एलजी ने घोषणा किया कि अगले साल एक नए 10.1 इंच टैबलेट वेरिएंट (स्टायलस सपोर्ट के साथ) के लॉन्च के साथ कंपनी जी पैड III सीरीज का विस्तार करेगी। एलजी का यह नया टैबलटे कई सारे प्रीलोडेड ऐप जैसे माइक्रोसॉफ्ट सूट के ऑफिस, वर्ड और एक्सेल ऐप के साथ आते हैं।
इस टैबलेट की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि यह एक बिल्ट-इन किक स्टैंड पर चलता है। और यह टाइम स्क्वायर यूएक्स पर चलता है जिससे टैबलेट को एक डेस्क घड़ी, टेबल टॉप कैलेंडर या डिजिटल फ्रेम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एलजी का कहना है कि किक स्टैंड फोल्डिंग सपोर्ट करता है और इसके 70 डिग्री तक एडजस्ट किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसके लिए अलग से किसी एक्सेसरी की जरूरत नहीं होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो,
एलजी जी पैड III 10.1 एफएचडी एलटीई में 10.1 इंच डब्ल्यूयूएक्सजीए (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
एलजी का यह नया टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और सिम कार्ड के जरिए 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो एलजी जी पैड III 10.1 एफएचडी एलटीई में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। यह टैबलेट वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। फोन का डाइमेंशन 256.2x167.9x7.9 मिलीमीटर और वज़न 510 ग्राम है। इस टैबलेट में 6000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।
मई में, एलजी ने
एलजी जी पैड III 8.0 एफएचडी टैबलेट कनाडा में
लॉन्च किया था। इसकी कीमत करीब 12,400 रुपये थी।