जनवरी से अब तक भारत में बिकी वाइब के4 नोट की 5 लाख यूनिट: लेनोवो

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 29 अप्रैल 2016 09:51 IST
लेनोवो ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी ने अब तक भारत में अपने वाइब के4 नोट स्मार्टफोन की 5 लाख यूनिट बेची है। भारत में इस फोन की बिक्री 19 जनवरी से शुरू हुई थी। लेनोवो वाइब के4 नोट के अलावा कंपनी ने खुलासा किया कि अब तक 100,000 यूनिट वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) हेडसेट भी बिक चुके हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर यह हेडसेट 1,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

( यह भी पढ़ें: लेनोवो वाइब के4 नोट का रिव्यू )

वाइब के4 नोट की 5 लाख यूनिट बिकने का दावा इसलिए भी खासा रोचक है क्योंकि कंपनी ने फरवरी में कहा था कि जनवरी से अब तक फोन की 180,000 यूनिट बिकी हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने तीन महीने से भी कम समय में वाइब के4 नोट की 3 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। जनवरी में लॉन्च के समय वाइब के4 नोट वीआर हेडसेट के साथ 13,299 रुपये में लॉन्च किया गया था। फरवरी से वाइब के4 नोट बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सामान्य तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया था।

कंपनी ने इस खास क्षण के बाद लेनोवो वाइब के4 नोट और वीआर हेडसेट को एक साथ 12,499 रुपये में उपलब्ध कराएही। पहले, वाइब के4 नोट और वीआर हेडसेट अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे। लेनोवो ने पुष्टि की है कि वाइब के4 नोट और वीआर हेडसेट की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।


याद दिला दें, लेनोवो वाइब के4 नोट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी वाइब यूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है और यूज़र को कलर बैलेंस करने का कंट्रोल भी मिलता है। इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने का काम करेगा 3 जीबी का रैम।

इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक)  की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। लेनोवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट का वज़न 158 ग्राम है और इसका सबसे पतला हिस्सा 3.8 मिलीमीटर का है। हैंडसेट में मौजूद है 3300 एमएएच की बैटरी जो क्विक चार्ज़िंग को भी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डुअल-फ्रंट स्पीकर मौजूद हैं और साथ में डॉल्बी एटमस ऑडियो।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  2. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Happy Ganesh Chaturthi 2025: वॉट्सऐप पर खास स्टिकर्स से दें सभी को बधाई, ये है आसान तरीका
  2. Vivo T4 Pro vs Oppo K13 Turbo vs Samsung Galaxy A55: देखिए कंपेरिजन, कौन सा है बेहतर
  3. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन मात्र 8000 से भी सस्ता मिल रहा
  4. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  5. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  7. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  8. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  9. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  10. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.