ट्रेंडिंग न्यूज़

जनवरी से अब तक भारत में बिकी वाइब के4 नोट की 5 लाख यूनिट: लेनोवो

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 29 अप्रैल 2016 09:51 IST
लेनोवो ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी ने अब तक भारत में अपने वाइब के4 नोट स्मार्टफोन की 5 लाख यूनिट बेची है। भारत में इस फोन की बिक्री 19 जनवरी से शुरू हुई थी। लेनोवो वाइब के4 नोट के अलावा कंपनी ने खुलासा किया कि अब तक 100,000 यूनिट वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) हेडसेट भी बिक चुके हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर यह हेडसेट 1,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

( यह भी पढ़ें: लेनोवो वाइब के4 नोट का रिव्यू )

वाइब के4 नोट की 5 लाख यूनिट बिकने का दावा इसलिए भी खासा रोचक है क्योंकि कंपनी ने फरवरी में कहा था कि जनवरी से अब तक फोन की 180,000 यूनिट बिकी हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने तीन महीने से भी कम समय में वाइब के4 नोट की 3 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। जनवरी में लॉन्च के समय वाइब के4 नोट वीआर हेडसेट के साथ 13,299 रुपये में लॉन्च किया गया था। फरवरी से वाइब के4 नोट बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सामान्य तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया था।

कंपनी ने इस खास क्षण के बाद लेनोवो वाइब के4 नोट और वीआर हेडसेट को एक साथ 12,499 रुपये में उपलब्ध कराएही। पहले, वाइब के4 नोट और वीआर हेडसेट अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे। लेनोवो ने पुष्टि की है कि वाइब के4 नोट और वीआर हेडसेट की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।


याद दिला दें, लेनोवो वाइब के4 नोट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी वाइब यूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है और यूज़र को कलर बैलेंस करने का कंट्रोल भी मिलता है। इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने का काम करेगा 3 जीबी का रैम।

इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक)  की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। लेनोवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट का वज़न 158 ग्राम है और इसका सबसे पतला हिस्सा 3.8 मिलीमीटर का है। हैंडसेट में मौजूद है 3300 एमएएच की बैटरी जो क्विक चार्ज़िंग को भी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डुअल-फ्रंट स्पीकर मौजूद हैं और साथ में डॉल्बी एटमस ऑडियो।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G56 के रेंडर्स फिर हुए लीक, 3 रंगों का खुलासा, मिलेगी 8GB रैम, 5200mAh बैटरी!
  2. AI से बनाया इस पॉपुलर फिल्म सुपरस्टार का रूप, महिला से ठगे 11 लाख रुपये, इस फ्रॉड से बचकर रहें!
  3. Oppo Reno 14 5G, 14 Pro 5G लॉन्च हुए 16GB रैम, 6200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ, जानें प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI की मदद से Google के सब्सक्राइबर्स हुए 15 करोड़ से ज्यादा 
  2. अब स्मार्टफोन खुद चलकर आएगा आपके घर! बेशक न खरीदों पर देख पाओगे और चला पाओगे
  3. क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट, बिटकॉइन का प्राइस 1,03,700 डॉलर से ज्यादा
  4. Moto G56 के रेंडर्स फिर हुए लीक, 3 रंगों का खुलासा, मिलेगी 8GB रैम, 5200mAh बैटरी!
  5. Lava Shark 5G की कीमत होगी 10 हजार से कम, भारत में होगा 23 मई को लॉन्च
  6. Xiaomi Civi 5 Pro में मिलेगा 50MP Leica मेन कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग, मई के अंत में होगा लॉन्च!
  7. OnePlus 13s के कलर ऑप्शन का खुलासा, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  8. Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 1.97 इंच AMOLED स्क्रीन, 14 दिन बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  9. Oppo ने 20000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग वाले नए पावर बैंक किए लॉन्च, जानें कीमत
  10. Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च तारीख का खुलासा, 48 घंटे चलेगी बैटरी!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.