लेनोवो के6 पावर, कूलपैड मेगा 3 और अन्य बड़े स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 2 दिसंबर 2016 17:44 IST
ख़ास बातें
  • दमदार बैटरी वाला लेनोवो के6 पावर भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च कर दिया
  • कूलपैड ने इस हफ्ते तीन सिम वाला कूलपैड मेगा 3 लॉन्च कर दिया
  • वनप्लस 3टी भी इस हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया गया
इस हफ्ते कौन-तौन से नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च? कूलपैड ने लॉन्च किए तीन सिम सपोर्ट वाले अनोखे फ़ीचर के साथ अपना नए बजट स्मार्टफोन। जानें वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट वनप्लस 3टी भारत में कब से होगा उपलब्ध? आज हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।

लेनोवो के6 पावर
लेनोवो इंडिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के6 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के6 पावर की कीमत 9,999 रुपये है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
 

लेनोवो के6 पावर में 5 इंच फुल एचडी (1920x1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनोवो के इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सोनी आईएमएक्स258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके बारे में 48 घंटे तक का टॉक टाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

कूलपैड मेगा 3 और नोट 3एस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन मेगा 3 और नोट 3एस लॉन्च किए हैं। कूलपैड मेगा 3 तीन सिम कार्ड सपोर्ट करने वाला फोन है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, कूलपैड नोट 3एस स्मार्टफोन 9,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।
Advertisement

सबसे पहले बात कूलपैड मेगा 3 की। तीन सिम कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस 4जी फोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। मेगा 3 फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
 

अब बात कूलपैड नोट 3एस की। 5.5 इंच के आईपीएस एचडी डिस्प्ले वाला यह फोन स्पेसिफिकेशन के लिहाज से मेगा 3 से ज़्यादा पावरफुल नज़र आता है। इसमें कंपनी ने 1.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8929 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलेगा। कूलपैड नोट 3एस में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Advertisement

लावा एक्स50+
लावा ए97 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लावा ने एक और बजट हैंडसेट पेश किया है। लावा एक्स50+ स्मार्टफोन कंपनी द्वारा जुलाई महीने में लॉन्च किए गए लावा एक्स50 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसकी कीमत 9,199 रुपये है। लावा एक्स50+ को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। कंपनी की ओर से इसे आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Advertisement
 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लावा एक्स50+ में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस ऑन-सेल डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। लावा एक्स50+ में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, ऑटोफोकस और 1080 पिक्सल वीडियो सपोर्ट से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बैटरी की क्षमता 2800 एमएएच है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में यूज़र दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
Advertisement

वनप्लस 3टी (भारत में लॉन्च)
वनप्लस ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 3टी लॉन्च कर दिया। कंपनी शुक्रवार को नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया। वनप्लस 3टी के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये है। यह फोन 14 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।
 

वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी में फर्क की बात करें तो नए स्मार्टफोन में तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जबकि ओरिजिनल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। नया फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जबकि वनप्लस 3 सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही मिलता है। कंपनी ने रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करते हुए वनप्लस 3टी में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। जबकि वनप्लस 3 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी है जबकि वनप्लस 3 में 3000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन डैश चार्ज (5वी 4ए) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इन दोनों स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। वनप्लस 3टी में भी एल्युमिनियम मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और कैपेसिटिव हार्डवेयर बटन के अलावा अलर्ट स्लाइडर भीहै। यह फोन यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है।

मेज़ू एम3एक्स और मेज़ू प्रो 6 प्लस
मेज़ू एम3एक्स और मेज़ू प्रो 6 प्लस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। मेज़ू एम3एक्स की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) और मेज़ू प्रो 6 प्लस का दाम 2,999 चीनी युआन (करीब 29,900 रुपये) से शुरू होता है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री क्रमशः 8 दिसंबर और 23 दिसंबर से शुरू होगी।

मेज़ू एम3एक्स और मेज़ू प्रो 6 प्लस के रैम और स्टोरेज पर आधारित पर दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। मेज़ू एम3एक्स के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 19,900 रुपये) में मिलेगा।

मेज़ू प्रो 6 प्लस के 2 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 8890 चिपसेट और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,900 रुपये) है। 2.3 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 8890 चिपसेट और 128 जीबी स्टोरेज वाला वर्ज़न 3,299 चीनी युआन (करीब 32,800 रुपये) में मिलेगा।
 

मेज़ू एम3एक्स स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट मीडियाटेक पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली टी880 जीपीयू दिया गया है। नया एम3एक्स फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस पर चलेगा। यह डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। मेज़ू एम3एक्स में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन का भी काम करता है। स्मार्टफोन में 3200 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्ज़िंग सपोर्ट करती है।

वहीं मेज़ू प्रो 6 प्लस में 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जो प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। हैंडसेट में एक्सीनॉस 8890 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और माली टी880 एमपी10 जीपीयू दिया गया है। प्रो 6 प्लस भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस 6 पर चलता है। मेज़ू प्रो 6 प्लस का कैमरा सेटअप मेज़ू एम3एक्स वाला ही है। बस इसका रियर कैमरा डुअल-टोन 10 एलईडी रिंग फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस और 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा हैंडसेट में हार्ट रेट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है।

कूल चेंजर 1सी
लेईको और कूलपैड ने अपनी साझेदारी का दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे कूल चेंजर 1सी का नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन कूलपैड की आधिकारिक साइट के साथ लेमॉल डॉट कॉम और जेडी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब  9,000 रुपये) है और चीनी मार्केट में यह 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
 

कूल चेंजर 1सी में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है जिसमें चार कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज़ की और बाकी चार कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉकस्पीड देंगे। हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईयूआई 5.8 पर चलेगा। लेईको और कूलपैड के कूल चार्जर में 1सी में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट से लैस है। चेंजर 1सी में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2
इंटेक्स ने एक्वा सीरीज़ में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन एक्वा क्लासिक 2 लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 की कीमत 4,600 रुपये है। यह फोन सभी रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 में 5 इंच (480x854 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-400 एमपीटू दिया गया है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 

बात करें कैमरे की तो इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 में एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। एक्वा क्लासिक 2 में 2200 एमएएच की बैटरी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
#ताज़ा ख़बरें
  1. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  2. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
  3. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  4. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  5. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
  6. AI ने दिलवाया Rs 72 लाख का ईनाम! कंपनी के कर्मचारी को Elon Musk ने दिया बड़ा गिफ्ट
  7. Flipkart Republic Day Sale: Rs 10 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo, Redmi, Poco के ये धांसू फोन
  8. 365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री स्टोरेज, AI सब्सक्रिप्शन वाले धांसू Jio प्लान
  9. Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 17, iPhone 16, iPhone Air पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट!
  10. ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.