लेनोवो के6 नोट स्मार्टफोन को 14 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी
लेनोवो इंडिया ने ट्वीट करके दी। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने हाल ही में लेनोवो के6 पावर को भारत में
9,999 रुपये में लॉन्च किया था। भारत में लेनोवो के6 नोट की कीमत क्या होगी? इस संबंध में कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
याद रहे कि
लेनोवो के6 नोट की पहली झलक हमें सितंबर में
आईएफए ट्रेड शो में देखने को मिली थी। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का। लेनोवो के6 नोट में 4000 एमएएच की बैटरी है।
बता दें कि आईएफए ट्रेड शो में लेनोवो के6 नोट और
के6 पावर के साथ
लेनोवो के6 को भी लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस फोन को अभी भारत में पेश किए जाने के संबंध में अभी कुछ भी नहीं पता है। कंपनी लेनोवो के6 नोट को इंटरटेनमेंट डिवाइस के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है।