Lenovo K10 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी ने लेनोवो के10 प्लस का सिर्फ एक ही वेरिएंट मार्केट में उतारा है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। लेनोवो के अन्य स्मार्टफोन की तरह लेनोवो के10 प्लस भी एंड्रॉयड पाई पर आधारित ज़ेडयूआई पर चलेगा। स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप नॉच दिए गए हैं। लेनोवो के10 प्लस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। फोन क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है।
Lenovo K10 Plus price in India
लेनोवो के10 प्लस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को ब्लैक और स्प्राइट रंग में बेचा जाएगा। याद रहे कि फ्लिपकार्ट पर लेनोवो के10 प्लस का
टीज़र पहले ही ज़ारी किया है। इस
स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Lenovo K10 Plus specifications, features
डुअल-सिम लेनोवो के10 प्लस एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
लेनोवो के10 प्लस में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 लेंस से लैस है। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, वाइड-एंगल लेंस के साथ। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसिंग के लिए है। स्मार्टफोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Lenovo K10 Plus की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर का इसका हिस्सा हैं।
Lenovo ने फोन में 4,050 एमएएच की बैटरी दी है और यह 10 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.26x75.77x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।