चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेनेवो जल्द ही अपने 'ए' सीरीज का नया स्मार्टफोन ए7010 लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को रोमानिया की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गिया है। लिस्टिंग में हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और तस्वीरें सार्वजनिक किए गए हैं, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता का ज़िक्र नहीं है।
लिस्टिंग के मुताबिक,
लेनेवो ए7010 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 403 पीपीआई। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम।
आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किए गए इस स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस फ़ीचर से लैस है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ए7010 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो लेनेवो ए7010 में 4जी, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई हॉटस्पॉट और माइक्रो-यूएसबी 2.0 फ़ीचर दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। लिस्टिंग के मुताबिक, बैटरी 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 265 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 153.6x76.5x9 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम।
ईमैग वेबसाइट पर लेनेवो ए7010 के वेबपेज से यह भी खुलासा हुआ है कि इसमें डॉल्बी एटमस टेक से लैस डुअल-फ्रंट स्पीकर होंगे। स्मार्टफोन में रियर कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। वेबपेज पर हैंडसेट की जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च किए गए वाइब एक्स3 स्मार्टफोन जैसा है।