लेईको के आने वाले स्मार्टफोन प्रो 3 को लेकर खबरें जोरों पर हैं। हाल ही में इस स्माटफोन के दो वेरिएंट होने का पता चला था। अब कंपनी ने लेईको प्रो 3 स्मार्टफोन का टीज़र जारी कर दिया है। इस टीज़र में कंपनी ने फोन के लॉन्च की तारीख खुलासा भी कर दिया है।
प्लेफुलड्रॉयडडॉटकॉम की
रिपोर्ट के अनुसार, लेईको प्रो 3 का एक टीज़र ऑनलाइन जारी हुआ है। इस प्रमोशनल टीज़र में कंपनी ने फोन की बैटरी को दिखाया है और लिखा है 'बिगर दैन बिगर (बड़े से बड़ा)'। इस टीज़र में कंपनी ने पूरी तरह से फोन की बैटरी को दिखाने की कोशिश की है और इसके बैकग्राउंड में बैटरी के एक सेल को देखा जा सकता है। इस टीज़र तस्वीर में एक बैटरी को ऊपर से एक ऐप्पल लोगो पर गिरता दिखाया गया है और गिरने के बाद खून बिखरा हुआ देखा जा सकता है। इससे संकेत मिलता है कि लेईको प्रो 3 की बैटरी लाइफ ऐप्पल
आईफोन 7 और ऐप्पल
आईफोन 7 प्लस से ज्यादा होगी। नए टीज़र में लेईको ने जानकारी दी है कि लेईको प्रो 3 स्मार्टफोन 21 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
अगर किसी और स्मार्टफोन निर्माता द्वारा टीज़र में ऐप्पल लोगो का इस्तेमाल इस तरह किया गया होता तो हम इसे फर्ज़ी कह सकते थे। लेकिन इससे पहले लेईको ने लेटीवी के लॉन्च के समय ऐप्पल की तुलना हिटलर से कर दी थी।
इससे पहले लेईको प्रो 3 स्मार्टफोन की
तस्वीर लीक हुई थी। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस वेरिएंट में 5.7 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होने का भी खुलासा इस लीक से हुआ है। 6 जीबी रैम वेरिएंट में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन में 4070 एमएएच बैटरी होगी। इन दोनों वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।