Iris X1 Atom S के लॉन्च के तुरंत बाद Lava ने भारत में Flair E1 स्मार्टफोन पेश किया है। 2,749 रुपये का यह हैंडसेट कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है। अभी तक Lava की ओर से इस हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Lava Flair E1 एक डुअल सिम फोन है, जो Android 4.4.2 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। हैंडसेट में 3.5 इंच (320x480 pixels) का HVGA TFT डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1GHz single-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 256एमबी का रैम।
हैंडसेट 512एमबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Lava Flair E1 में EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर हैं। दुर्भाग्य की बात है कि इस हैंडसेट में 3जी कनेक्टिविटी फीचर नहीं है।
हैंडसेट 1300mAh की बैटरी के साथ आता है। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, यह 3 घंटे का टॉक टाइम और 150 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। 116x62.8x10.7mm डाइमेंशन वाला यह स्मार्टफोन व्हाइट-गोल्ड और ब्लैक-गोल्ड रंग में उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: