Lava ने भारतीय बाजार में गुरुवार को Lava Blaze स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जो कि बाजार में लेटेस्ट बजट फोन के तौर पर आया है। यह स्मार्टफोन 4 अलग-अलग कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है और MediaTek Helio A22 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। वहीं इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। मार्केट में Lava Blaze का मुकाबला Realme C31, Moto E7 Plus और Poco C31 से हो सकता है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lava Blaze की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Lava Blaze के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो लावा ब्लेज Glass Black, Glass Blue, Glass Green और Glass Red कलर्स में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह प्री बुकिंग के लिए Lava ई-स्टोर पर भारत में उपलब्ध है। इस फोन की सेल Lava ई-स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स पर 14 जुलाई से उपलब्ध होगा। कंपनी Lava Blaze की प्री-बुकिंग करने वाले पहले 1,000 ग्राहकों के लिए Lava Probuds 21 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को गिफ्ट के तौर पर पेश कर रही है।
Lava Blaze के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Lava Blaze में 6.51 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ पंच होल डिजाइन है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट वाला फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में MediaTek Helio A22 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB RAM और 3GB अतिरिक्त वर्चुअल RAM दी गी है जो कि फ्री स्टोरेज से बढ़ाई जा सकती है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ V5, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, GPRS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर के तौर पर इस फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के तौर पर इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 40 घंटे तक प्लेबेक टाइम प्रदान करती है और स्टेंडबॉय टाइम 25 दिनों का है।