लावा मोबाइल्स ने अपने एक और किफायती हैंडसेट ए79 लॉन्च किया है। लावा ए79 की कीमत 5,699 रुपये निर्धारित की गई है।
लावा ए79 में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इस डुअल सिम फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। लावा का यह लेटेस्ट मोबाइल एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
लावा में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में मौजूद है 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। दोनों ही कैमरे के साथ फ्लैश दिए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि फ्लैश कम रोशनी में तस्वीरें खींचने में मदद करेंगे। स्मार्टफोन का कैमरा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन गेस्चर, स्मार्ट म्यूज़िक और वीडियो पैप जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं।
इसके अलावा लावा ए79 में कंपनी ने 'स्मार्ट स्क्रीनशॉट' के नाम का एक अनोखा फ़ीचर भी दिया है। इसकी मदद से व्हाट्सऐप चैट, फेसबुक, ब्राउज़र स्क्रॉल को सिर्फ एक तस्वीर में तब्दील किया जा सकता है। लावा ए79 को पावर देने का काम करेगी 2200 एमएएच की लिथियम इयॉन बैटरी। यह गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।