Karbonn ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Karbonn X21 लॉन्च किया है। मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन ने बजट सेग्मेंट इसे एक किफायती फोन के तौर पर लॉन्च किया है। Karbonn X21 को कंपनी ने एक टैगलाइन भी दी है। कार्बन ने इस फोन के लिए 'हर हाथ में स्मार्टफोन' की टैगलाइन दी है। जाहिर है कि कंपनी ने स्मार्टफोन को उन कस्टमर्स के लिए खासतौर पर लॉन्च किया है जो कम से कम कीमत में अपने फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं। Flipkart पर उपलब्ध विवरण के अनुसार यह स्मार्टफोन रीवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Karbonn X21 Price and Availability in India
Gizmochina की एक
रिपोर्ट के अनुसार इस साल मार्च महीने में इस फोन को गूगल प्ले कन्सॉल लिस्ट में देखा गया था। Karbonn X21 की कीमत भारत में 4,999 रुपये है। यह फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह एक्वा ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Karbonn X21 Specifications and Features
Karbonn X21 स्मार्टफोन Android 10 के 'गो एडीशन' पर रन करता है। फोन में प्लास्टिक बॉडी दी गई है। मगर इसका बैक पैनल काफी चमकदार है। फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है और 295 की पिक्सल डेंसिटी दी गई है। कार्बन के इस नए बजट स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर UNISOC SC9863 चिपसेट दिया गया है जिसे 1.6GHz पर क्लॉक किया गया है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश दी गई है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी, सिंगल बैंड वाइ-फाई और ब्लूटुथ 4.2 का भी सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी है जिसकी चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।
इस फोन का साइज 147.5 x 71.8 x 9.35mm और भार 160 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।