मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी कार्बन मोबाइल्स की अपनी विनिर्माण क्षमता बढाने के लिए 800 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी हर तिमाही औसतन दो-तीन नये स्मार्टफोन पेश करेगी।
कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा,‘ बढ़ती मांग के बीच मोबाइल हैंडसेट विनिर्माण क्षमता बढाने के लिए हम आगामी वर्षों में 800 करोड़ रुपये और निवेश करेंगे।’ कपंनी इसके तहत जहां तेलंगाना में एक नई विनिर्माण इकाई पर काम कर रही है वहीं वह और वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) प्रौद्योगिकी सक्षम स्मार्टफोन लाने पर भी ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा क्षमता तीस लाख हैंडसेट की है। कंपनी की मौजूदा ब्रिकी 5-6 लाख हैंडसेट की है और उसे उम्मीद है कि आगामी तिमाही (जुलाई-अगस्त) में यह 50 प्रतिशत बढ़कर 7.5 लाख हैंडसेट हो जाएगी।
देवसरे ने कहा कि कंपनी और अधिक ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन की तरह आकषिर्त करने के लिए विशेष डेटा प्लान पेश करना चाहती है और इसके लिए वह एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी से बातचीत कर रही। इसकी घोषणा अगले महीने तक किए जाने की संभावना है। इसके तहत कंपनी अपने स्मार्टफोन ग्राहकों को एक ‘कंपनी विशेष’ के डेटा प्लान की पेशकश बहुत ही किफायती दरों पर करेगी। उन्होंने उस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का नाम नहीं बताया।
उन्होंने कहा कि मोबाइल के जरिए इंटरनेट के बढते इस्तेमाल के साथ-साथ स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है।
देवसरे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कार्बन मोबाल्स की फिलहाल स्मार्टफोन विनिर्माण पर ही ध्यान केंद्रित करने की योजना है। कंपनी इसी में वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) जैसी नयी नयी तकनीक पर ध्यान देगी और उसकी टैबलेट जैसे अन्य खंड में उतरने की कोई योजना नहीं है। इसके साथ ही कंपनी देश भर में अपने सेवा केंद्रों की संख्या बढाएगी ताकि ग्राहकों को बेहतर ब्रिकी बाद सेवा उपलब्ध कराई जा सके। इस समय देश भर में कंपनी के लगभग 1000 सर्विस सेंटर हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में यह संख्या 100-200 बढाने की योजना है।
देवसरे ने कहा कि कंपनी चाहती है कि हर जिले में उसका कम से कम एक सर्विस सेंटर हो। उन्होंने कहा फिलहाल देश के करीब 90 प्रतिशत जिलों में कंपनी का कम से कम सर्विस सेंटर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का नया प्रचार अभियान दो महीनों में शुरू होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें