रिलायंस जियो द्वारा जियो फोन पेश किए जाने के बाद सस्ते 4जी हैंडसेट के मार्केट में हलचल सी आ गई है। जियो ने चुनौती दी तो एयरटेल और वोडाफोन ने इसे हाथों-हाथ स्वीकार कर लिया। कार्बन ए40 इंडियन को लॉन्च करने के बाद एयरटेल ने अपने
'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम के तहत कार्बन के साथ साझेदारी में नए डिवाइस मार्केट में उतारे हैं। ये नए हैंडसेट हैं- कार्बन ए1 इंडियन और कार्बन ए41 पावर। याद रहे कि वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी में
भारत-2 अल्ट्रा को पेश किया था। इस रेस में सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी पीछे नहीं है। कंपनी
माइक्रोमैक्स भारत-1 फोन को पेश किया था।
Karbonn A1 Indian और A41 Power की कीमतएयरटेल ने जानकारी दी है कि
कार्बन ए1 इंडियन और
कार्बन ए41 पावर की प्रभावी कीमत क्रमशः 1,799 और 1,849 रुपये होगी। कार्बन का कहना है कि कार्बन ए1 इंडियन और कार्बन ए41 पावर की एमआरपी क्रमशः 4,390 और 4,290 रुपये है।
इच्छुक ग्राहकों को कार्बन ए1 इंडियन खरीदने के लिए 3,299 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, कार्बन ए41 पावर 3349 रुपये में मिलेगा। एयरटेल ने आगे बताया कि इन हैंडसेट पर कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 36 महीने तक 169 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही 1,500 रुपये की संपूर्ण राशि कैशबैक के तौर पर मिलेगी। पहले 18 महीने के बाद 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 36 महीने पूरे होने पर बाकी 1,000 रुपये कैशबैक के तौर पर वापस मिल जाएंगे।
ऐसे एयरटेल ने ग्राहकों को सुविधा दी है कि वे चाहें तो कार्बन ए1 इंडियन और ए41 पावर के साथ 169 रुपये वाले प्लान को नहीं भी चुन सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपने पसंद के किसी भी पैक से रीचार्ज कर सकते हैं। हालांकि, कैशबैक पाने के लिए पहले 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 18 महीने भी 3,000 रुपये का रीचार्ज करना होगा, तभी बाकी 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
एयरटेल की ओर से कैशबैक पाने के लिए जियो फोन की तरह कार्बन के इन हैंडसेट को वापस नहीं लौटाना होगा।
जानकारी दी गई है कि नए कार्बन 4जी फोन अगले हफ्ते से अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने यह भी बताया है कि Karbonn A40 Indian को अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Karbonn A1 Indian और A41 Power के स्पेसिफिकेशनकार्बन के इन दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। आपको 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, एंड्रॉयड 7.0 नूगा, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट मिलेगा। अंतर की बात करें तो कार्बन ए1 इंडियन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है और इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है। वहीं, कार्बन ए41 पावर में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कार्बन ए1 इंडियन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कार्बन ए41 पावर में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।