Jio Phone और Airtel के 4जी 'स्मार्टफोन' में कौन है ज़्यादा फायदे का सौदा?

रिलायंस जियो का कहना है कि उसका जियो फोन प्रभावी तौर पर ग्राहकों को मुफ्त में दिया जा रहा है। एयरटेल बोलती है कि उसके हैंडसेट की प्रभावी कीमत 1,399 रुपये है और कैशबैक के लिए स्मार्टफोन को वापस भी नहीं लौटाना है। इन दोनों ऑफर में कौन सा आपके लिए बना है? अगर आप इस सवाल को लेकर परेशान हैं तो हम आपकी कठनाई दूर करेंगे।

Jio Phone और Airtel के 4जी 'स्मार्टफोन' में कौन है ज़्यादा फायदे का सौदा?
ख़ास बातें
  • एयरटेल और जियो के बीच छिड़ी जंग अब सिर्फ टेलीकॉम मार्केट तक सीमित नहीं
  • Reliance Jio ने जियो फीचर फोन लॉन्च किया
  • इसके जवाब में एयरटेल ने अपना स्मार्टफोन उतार दिया
विज्ञापन
एयरटेल और रिलायंस जियो के बीच छिड़ी जंग अब सिर्फ टेलीकॉम मार्केट तक सीमित नहीं रही। Reliance Jio ने जियो फीचर फोन लॉन्च किया तो इसके जवाब में एयरटेल ने अपना स्मार्टफोन उतार दिया। हालांकि, रिलायंस ने एक नया फीचर फोन बनाया जो स्मार्ट फीचर के साथ आता है। वहीं, एयरटेल ने इसके लिए कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी कर ली और पुराने ही फोन को नए ऑफर के साथ लॉन्च कर दिया। बता दें कि एयरटेल के फीचर फोन को कार्बन ए40 इंडियन के नाम से जाना जाता है।

रिलायंस जियो का कहना है कि उसका जियो फोन प्रभावी तौर पर ग्राहकों को मुफ्त में दिया जा रहा है। एयरटेल बोलती है कि उसके हैंडसेट की प्रभावी कीमत 1,399 रुपये है और कैशबैक के लिए स्मार्टफोन को वापस भी नहीं लौटाना है। इन दोनों ऑफर में कौन सा आपके लिए बना है? अगर आप इस सवाल को लेकर परेशान हैं तो हम आपकी कठनाई दूर करेंगे।
 

रिलायंस जियो फोन बनाम एयरटेल 4जी स्मार्टफोनः कीमत और कैशबैक

जियो फोन की सीधी कीमत 1,500 रुपये है। इसकी बुकिंग होती है जो फिलहाल बंद है। बुकिंग राशि 500 रुपये है और बाकी राशि आपको हैंडसेट की डिलिवरी के वक्त चुकानी होगी। ग्राहक जो 1,500 रुपये रिलायंस जियो को देंगे वो 3 साल बाद वापस मिल जाएंगे। कैशबैक पाने के लिए Jio Phone फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3 साल तक फोन को इस्तेमाल करने के दौरान हर साल कम से कम 1,500 रुपये का रीचार्ज करना होगा।

कार्बन ए40 इंडियन एक पुराना स्मार्टफोन है जो अब तक 3,499 रुपये में बिकता रहा है। यह अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध भी है। अभी यही फोन एयरटेल के खास ऑफर के साथ 2,899 रुपये में बेचा जा रहा है। कार्बन का फोन कंपनी के अधिकृत रिटेल स्टोर में बिक रहा है। लेकिन सीमित संख्या में। अगर ग्राहक अगले 36 महीने तक एयरटेल नेटवर्क पर हर महीने 169 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें शुरुआती 18 महीने बाद 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। और 36 महीने पूरे होने के बाद 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस तरह से ग्राहकों को कुल 1,500 रुपये कैशबैक मिल जाएगा और फोन की प्रभावी कीमत 1,399 रुपये होगी। मज़ेदार बात यह है कि कैशबैक पाने के लिए जियोफोन की तरह आपको हैंडसेट वापस नहीं लौटाना है। यह भी बता दें कि कैशबैक की राशि यूज़र के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आएगी।
 

रिलायंस जियो फोन बनाम एयरटेल 4जी स्मार्टफोनः रीचार्ज प्लान

जियो फोन यूज़र को वॉयस कॉल लाइफटाइम के लिए मुफ्त मिलेगी। इसके लिए यूज़र को हर महीने 153 रुपये प्रति महीने पर अनलिमिटेड डेटा (हर रोज़ 500 एमबी 4जी डेटा) का एक्सेस मिलेगा। इस पैक में अनलिमिटेड एसएमएस, अनलिमिटेड डेटा और कॉल का ऑफर है। यूज़र जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त पाएंगे।
 
Jio

एयरटेल ने 169 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आएगा और ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 512 एमबी 4जी डेटा मिलेगा। बताया गया है कि ग्राहक चाहें तो कोई और भी रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के बाद कैशबैक नहीं दिया जाएगा। अगर ग्राहक इसी सिम को किसी दूसरे हैंडसेट में इस्तेमाल करेंगे तो 169 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिन की जगह 14 दिन हो जाएगी।
 

जियो फोन बनाम एयरटेल 4जी स्मार्टफोनः स्पेसिफिकेशन फीचर

हम फीचर और स्पेसिफिकेशन के आधार पर किसी एक फोन को बेहतर नहीं बता सकते। जियो फोन एक फीचर फोन है जिसमें कई स्मार्ट फीचर हैं। वहीं, कार्बन ए40 इंडियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।

एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। JioPhone की बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।
 
airtel karbonn a40 indian

Karbonn A40 Indian में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए टच स्क्रीन है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। कार्बन और एयरटेल की साझेदारी वाले इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एयरटेल वीओएलटीई नेटवर्क पर काम करेगा। अन्य कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं। हैंडसेट में मायएयरटेल, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक जैसे एयरटेल के ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।
 

जियो फोन की खासियतें

फीचर फोन में बेहद ही साधारण किस्म के टास्क करने वाले ऐप होते हैं। लेकिन जियो फोन में आपको जियो म्यूजिक, जियो टीवी और जीवी सिनेमा जैसे ऐप मिलेंगे। जियो फोन में जियो स्टोर दिया गया है। यहां आपको वो सारे ऐप मिल जाएंगे जो फोन के लिए बने हैं। इनमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो म्यूज़िक जैसे जियो के ऐप भी शामिल हैं। जियो फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ जियोलोकेशन और एनएफसी भी हैं। टैप एंड गो पेमेंट के लिए एनएफसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल,इस फीचर को रोलआउट नहीं किया गया है।

आप फोन के कंटेंट को आने वाले समय में टेलीविज़न स्क्रीन पर भी देख पाएंगे। कंपनी इसके लिए जल्द ही एक केबल टीवी एक्सेसरी उपलब्ध कराएगी। फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा है। कंपनी ओटीए अपडेट देगी। आप वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। जियो फोन एक वीडियो कॉलिंग फ़ीचर के साथ आता है, जो आपको किसी और फ़ीचर फोन में नहीं मिलता। वीडियो कॉल एक ख़ास ऐप के जरिए संभव है।
 

कार्बन ए40 इंडियन की खासियतें

कीमत को देखते हुए एंड्रॉयड नूगा सॉफ्टवेयर स्वागत योग्य कदम है। सस्ता है, लेकिन एंड्रॉयड फोन है। इस वजह से यूज़र गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस कर पाएंगे, यानी फोन पर यूट्यूब, व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप काम करेंगे। ये ऐप फिलहाल जियो फोन में नहीं उपलब्ध हैं। एयरटेल के रीचार्ज प्लान के साथ यह फोन एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसमें कोई अनोखी खासियत नहीं है।

कार्बन ए40 इंडियन बनाम जियो फोन

  कार्बन ए40 इंडियन जियो फोन
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)4.002.40
रिज़ॉल्यूशन480x800 पिक्सल240x320 पिक्सल
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर
प्रोसेसर मॉडलSpreadtrum SC9832ASpreadtrum SC9820A (SPRD 9820A/QC8905)
रैम1 जीबी512एमबी
इंटरनल स्टोरेज8 जीबी4 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)32128
कैमरा
रियर कैमरा2-मेगापिक्सल2-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशहां-
फ्रंट कैमरा0.3-मेगापिक्सल0.3-मेगापिक्सल
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडKAI OS
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन-
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीनहींहां
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींनहीं
यूएसबी ओटीजीनहींनहीं
सिम की संख्या21
Wi-Fi Directनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींहां
सिम 1
सिम टाइपरेगुलरनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपरेगुलर-
4जी/ एलटीईहां-
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरनहींनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांनहीं
एक्सेलेरोमीटरहांनहीं
एंबियंट लाइट सेंसरनहींनहीं
जायरोस्कोपनहींनहीं
बैरोमीटरनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »