JioPhone की आधिकारिक बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर ने इस हैंडसेट का प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि आप देश के लाखों लोग से पहले जियोफोन को बुक करने का मौका पा सकते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके आसपास में इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग लेने वाला रिटेल स्टोर हो। गैजेट्स 360 ने एक ऐसे ही रिटेलर से ऑफलाइन बुकिंग प्रक्रिया के बारे में बात की। फोन खरीदने के लिए किन कागज़ात की ज़रूरत पड़ेगी? हैंडसेट की डिलिवरी कब तक होगी? आइए इन सवालों के जवाब आपको विस्तार से बताते हैं।
जियो फोन की बुकिंग आधार नंबर के साथ
JioPhone की बुकिंग के लिए आपको अधिकृत जियो रिटेलर को अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी। इस कागज की ज़रूरत आपको रिलायंस जियो आउटलेट में भी पड़ेगी। फिलहाल, एक शख्स देशभर में एक आधार नंबर पर एक यूनिट की बुकिंग कर सकता है। इसलिए आप अपने दिमाग से यह भ्रम निकाल दें कि आप अलग-अलग दुकान में जाकर कई हैंडसेट बुक कर सकते हैं। आधार नंबर की कॉपी देने के बाद कई जानकारियां सॉफ्टवेयर में अपलोड होंगी। इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा। यह टोकन नंबर फोन लेते वक्त काम आएगा।
Jio Phone की कीमत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को ऐलान किया था कि जियो फोन एक तरह से मुफ्त होगा। लेकिन शुरुआत में सिक्योरिटी राशि के तौर पर 1,500 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि, ऑफलाइन मार्केट में जियोफोन की बुकिंग करने पर आपको आधार नंबर देने के अलावा कोई राशि नहीं दी पड़ेगी। 1,500 रुपये का भुगतान हैंडसेट मिलने के बाद करना होगा। जियो के मुताबिक, 36 महीने इस्तेमाल करने के बाद ग्राहक इस राशि को वापस पा सकते हैं।
जियो फोन की डिलिवरी तारीख
जियोफोन की अभी बुकिंग करने वाले इच्छुक ग्राहक को हैंडसेट 1 से 4 सितंबर के बीच मिलेगा। आने वाले हफ्तों में बुकिंग की संख्या बढ़ने के बाद डिलिवरी में और देरी होने की संभावना है। ऐसे में हमारा सुझाव होगा कि जितनी जल्दी हो सके, आप फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर लें। रिलायंस जियो की सालाना वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया था कि जियो फोन की डिलिवरी सितंबर महीने में होगी। हालांकि, कोई तारीख नहीं बताई गई थी। कंपनी की योजना हर हफ्ते 50 लाख ग्राहकों को यह हैंडसेट देने की है।
अभी तक यह साफ नहीं है कि बुकिंग की व्यवस्था सभी ऑफलाइन रिटेलर के लिए है या इसे फेज़ के आधार पर शुरू किया जा रहा है। हमने इस संबंध में जियोफोन की टीम से संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही आपको भी अपडेट करेंगे। वैसे, हैंडसेट की ऑनलाइन बुकिंग 24 अगस्त से माय जियो ऐप के ज़रिए भी शुरू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।