Itel P55T : ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड ‘आईटेल' ने बेहद खामोशी के साथ एक और स्मार्टफोन Itel P55T को मार्केट में उतार दिया है। दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर रन करता है। Itel P55T को कब लॉन्च किया गया, यह तो मालूम नहीं है, लेकिन ऑनलाइन चैनल्स पर यह डिवाइस स्पॉट की जा रही है। इस फोन में 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी दी गई है।
Itel P55T Price in India
Itel P55T के दाम 8,199 रुपये हैं। यह 4GB + 128GB मॉडल में
खरीदा जा सकता है और
Flipkart पर उपलब्ध है। फोन को ब्रिलिएंट गोल्ड, ऑरोरा ब्लू और मूनलाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में लाया गया है।
Itel P55T Specifications
Itel P55T को देखकर iPhone Pro की याद आ जाती है। आईटेल की कई और डिवाइसेज भी ऐसी झलक मारती हैं। जैसाकि हमने बताया, यह पहला फोन है जो एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। फोन में 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी प्लस रेजॉलूशन और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
Itel P55T में Unisoc T606 प्रोसेसर है, जिसके साथ LPDDR4x रैम दी गई है। ऐसा लगता है कि तीन रियर कैमरा इस फोन में हैं, लेकिन दमदार 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर ही नजर आता है। उसके साथ एक एआई सेंसर और एलईडी लाइट इस फोन में है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Itel P55T में 6 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 4G, dual-band WiFi, Bluetooth 5.0, GNSS और USB Type-C पोर्ट इस फोन में हैं।