itel ने हाल ही में itel A90 Limited Edition लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर भारतीय बाजार में मौजूद अन्य किफायती फोन Samsung Galaxy M06 5G और Tecno Pop 9 5G से हो रही है। itel ने A90 Limited Edition में Unisoc T7100 प्रोसेसर दिया है। जबकि Samsung Galaxy M06 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Tecno Pop 9 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। आइए Samsung Galaxy F06 5G, Tecno Pop 9 5G और Tecno Pop 9 5G के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M065G vs Tecno Pop 9 5G: Price
- itel A90 Limited Edition के 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,399 रुपये है।
- Samsung Galaxy M06 5G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
- Tecno Pop 9 5G का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में मिल रहा है।
itel A90 Limited Edition vs Galaxy M065G vs Tecno Pop 95G: Display
- itel A90 Limited Edition में 6.6 इंच की IPS HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- Samsung Galaxy M06 5G में 6.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स तक है।
- Tecno Pop 9 5G में IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: Processor
- itel A90 Limited Edition में Unisoc T7100 प्रोसेसर दिया गया है।
- Samsung Galaxy M06 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है।
- Tecno Pop 9 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है।
itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: Storage
- itel A90 Limited Edition में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
- Samsung Galaxy M06 5G में 4GB या 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
- Tecno Pop 9 5G में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
itel A90 vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: Battery
- itel A90 Limited Edition में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
- Samsung Galaxy M06 5G में 5000mAh की बैटरी है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
- Tecno Pop 9 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
itel A90 vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: Camera
itel A90 Limited Edition के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Samsung Galaxy M06 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- Tecno Pop 9 5G के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है।
itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: OS
itel A90 Limited Edition एंड्रॉयड 14 गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- Samsung Galaxy M06 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 6.0 पर काम करता है।
- Tecno Pop 9 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।