50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ iQOO Z9s और Z9s Pro लॉन्‍च, जानें प्राइस

iQOO Z9s and Z9s Pro Launched : इनमें 3डी कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। iQOO Z9s में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर है, जबकि Z9s Pro में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर है।

50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ iQOO Z9s और Z9s Pro लॉन्‍च, जानें प्राइस

iQOO Z9s and Z9s Pro Launched : ये 50MP के मेन कैमरा से पैक हैं और 80W तक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

ख़ास बातें
  • iQOO Z9s और Z9s Pro हुए भारत में लॉन्‍च
  • 20 से 30 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में आईं डिवाइस
  • म‍ीडियाटेक और क्‍वॉलकॉम के प्रोसेसर दिए गए हैं इनमें
विज्ञापन
iQOO Z9s and Z9s Pro Launched : वीवो के सब ब्रैंड आईकू ने भारत में दो नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। iQOO Z9 सीरीज में लाए गए इन स्‍मार्टफोन्‍स का नाम है- iQOO Z9s और Z9s Pro. 20 से 30 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में आने वाले ये फोन कुछ बदलावों के साथ मिले-जुले स्‍पेसिफ‍िकेशंस शेयर करते हैं। इनमें 3डी कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। iQOO Z9s में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर है, जबकि Z9s Pro में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर की ताकत दी गई है। ये 50 एमपी के मेन कैमरा से पैक हैं और 80W तक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। 
 

iQOO Z9s, Z9s Pro Price in India 

iQOO Z9s को ओनिक्‍स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर्स में लाया गया है। वहीं, Z9s Pro फ्लैमबॉयंट ऑरेंज और लक्‍स मार्बल शेड्स में आता है। iQOO Z9s के दाम 8GB + 128GB मॉडल के साथ 19,999 रुपये से शुरू होते हैं। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 23,999 रुपये का है। 

iQOO Z9s Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये से शुरू होती है। इसका 8GB + 256GB मॉडल 26,999 रुपये का है। कंपनी 16GB + 256GB मॉडल भी लाई है, जो 28,999 रुपये का है। दोनों ही स्‍मार्टफोन एमेजॉन पर सेल किए जाएंगे। सबसे पहले 23 अगस्‍त से Z9s Pro को खरीदा जा सकेगा। Z9s की सेल 29 अगस्‍त से होगी। HDFC और ICICI कार्ड होल्‍डर्स 3 हजार रुपये तक का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकते हैं। 
 

iQOO Z9s, Z9s Pro specifications, features 

iQOO Z9s और Z9s Pro में 6.7 इंच का 3D कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह FHD+ रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट पेश करता है। Z9s Pro में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है, जबकि Z9s में 1,800 निट्स की ब्राइटनैस है।  

iQOO Z9s में पिल-शेप्‍ड कैमरा मॉड्यूल है। साथ में ऑरा एलईडी है। Z9s Pro में स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल है। कंपनी का दावा है कि दोनों ही फोन अपने सेगमेंट में सबसे स्लिम है। 

iQOO Z9s में डुअल रियर कैमरा हैं। मेन सेंसर 50MP का सोनी IMX882 है। यह OIS को भी सपोर्ट करता है। फोन में 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है। वहीं, Z9s Pro में इन दोनों सेंसर्स के अलावा 8MP का एक अल्‍ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। इन फोन्‍स में कंपनी ने एआई फीचर्स भी ऑफर किए हैं जैसे- AI इरेज, AI फोटो एन्‍हान्‍स फीचर। दोनों फोन्‍स में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

iQOO Z9s में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। Z9s Pro में स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मौजूद है। इन फोन्‍स में 5,500mAh की बैटरी लगाई गई है। Z9s सपोर्ट करता है 44W की फास्‍ट चार्जिंग को जबकि Z9s Pro को 80W चार्जिंग का सपोर्ट है। ये फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टमेंट करने में लगातार दूसरे वर्ष भारत की हाई रैंकिंग
  2. Infinix की Hot 50i के लॉन्च की तैयारी, 6.7 इंच हो सकता है डिस्प्ले
  3. नया रिकॉर्ड, अंतरिक्ष में इस समय 19 एस्‍ट्रोनॉट, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
  4. Samsung Galaxy S24 FE की कीमत हुई लीक, Galaxy S23 FE से होगा महंगा
  5. GPS Toll System: टोल अब GPS से कटेगा, 20 किमी तक फ्री यात्रा, जानें नए नियम
  6. Lava जल्द लॉन्च करेगी Blaze 3 5G, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  7. OTT Release This Week : बर्लिन, सेक्‍टर 36, बेंच लाइफ… ओटीटी पर इस हफ्ते क्‍या नया? जानें
  8. Acer Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप FHD 144Hz डिस्प्ले, 13th Gen Intel Core i5 CPU के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Realme P2 Pro 5G भारत में होगा 13 सितंबर को लॉन्च, कीमत होगी 25 हजार से कम!
  10. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M05 Rs 8 हजार से कम में लॉन्‍च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »