iQoo जल्द ही भारतीय बाजार में iQoo Z9 5G लॉन्च करने वाला है। हाल ही में मॉडल के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं और यह बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। यह फोन iQoo Z8 का अपग्रेड होगा, जिसे अगस्त 2023 में चीन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने भारत में iQoo Z9 5G के लॉन्च की पुष्टि की है, आगामी मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ डिजाइन का खुलासा किया है। यहां हम आपको iQoo Z9 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQoo Z9 5G के लिए एक ऑफिशियल
माइक्रोसाइट iQoo इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो गई है, जिससे भारत में लॉन्च की पुष्टि होती है। इसके साथ ही, एक अमेजन माइक्रोसाइट भी अब
लाइव हो गई है, जिससे स्मार्टफोन की अमेजन उपलब्धता का पता चलता है। इन दोनों लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियों की पुष्टि हुई है। iQoo Z9 5G को मैट ग्रीन पैटर्न वाले फिनिश में थोड़ा उभरे हुए, रेकटेंगुलर, ब्लैक कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है। ऐसा लग रहा है कि इसमें दो वर्टिकल कटआउट में दो रियर कैमरा सेंसर हैं, साथ ही एक एलेप्टिकल, होरिजोंटल एलईडी फ्लैश यूनिट भी है।
कैमरा आईलैंड के अंदर ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम एक एस्फेरिकल प्रीमियम लेंस का सपोर्ट करता है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट (OIS) के साथ आता है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर मिलेगा।
लिस्टिंग में कंपनी का यह भी दावा है कि iQoo Z9 5G अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन होगा। इसमें MediaTek Dimensity 7200 SoC मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को हाल ही में इस चिपसेट के साथ गीकबेंच पर देखा गया था, जहां इसे 8GB RAM और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओएस के साथ लिस्टेड किया गया था। इन जानकारी की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले लीक से पता चला है कि iQoo Z9 5G में 1.5K OLED डिस्प्ले होगी। इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी। पहले की ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से यह भी पुष्टि हुई थी कि यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा। 91Mobiles हिंदी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये होगी।