iQoo की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन iQoo Z6 Lite 5G के कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले कन्फर्म हो गए हैं। लेटेस्ट अपडेट कहता है कि iQoo Z6 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो कि फोन का प्राइमरी लेंस भी होगा। इसका खास फीचर Eye Auto Focus और LED फ्लैश बताया गया है। साथ ही फोन की बैटरी कैपिसिटी भी कन्फर्म कर दी गई है जो कि 5000mAh होगी। इसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। iQoo Z6 Lite 5G की मोटाई 8.25mm होगी और इसमें 2.5D फ्लैट फ्रेम डिजाइन होगा। हाल ही में कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर को लेकर घोषणा की थी कि इसमें क्वालकॉम की ओर हाल ही में लॉन्च किया गया Snapdragon 4 Gen 1 SoC होगा।
iQoo Z6 Lite 5G के लिए
Amazon पर एक
माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस पर फोन के स्पेसिफकेशंस को भी अपडेट कर दिया गया है जिसके मुताबिक, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस होगा। फोन में 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट बताया गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000mAh होगी। इसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की बात कही गई है। Vivo की सब-ब्रैंड iQoo ने इस फोन को लेकर एक और दावा किया है कि यह 127 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 18.51 घंटे का YouTube प्लेबैक, 8.3 घंटे की गेमिंग और 21.6 घंटे की सोशल मीडिया ऐप्स ब्राउजिंग दे सकता है।
कंपनी ने हाल ही में इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 SoC देने की घोषणा की थी। इस चिप के बारे में कहा गया है कि यह MediaTek Dimensity 700 SoC से ज्यादा पावरफुल है। साथ ही यह Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 SoC के मुकाबले भी कहीं आगे है।
iQoo Z6 Lite 5G का लॉन्च भारत में 14 सिंतबर के लिए निर्धारित किया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फ्रंट में यह वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगा जिसमें सेल्फी कैमरा भी फिट होगा, ऐसा कहा गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।