iQoo Neo 8 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। कंपनी ने बताया है कि वह 23 मई को चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। iQoo ने खुलासा किया है कि लाइनअप में दो मॉडल शामिल होंगे। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक छोटा
वीडियो भी अपलोड किया है, जो नियो 8 सीरीज के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि करता है। इस वीडियो से iQoo Neo 8 के डिजाइन का पता चलता है। फोन का बैक पैनल लाल रंग का वीगन लेदर दिखाई देता है।
iQoo Neo 8 का बैक कैमरा मॉड्यूल आयताकार आकार में आ सकता है। उसमें कार्बन फाइबर जैसे पैटर्न हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) की खूबी के साथ आता है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि फोन में दिए जाने वाले कैमरा कितने मेगापिक्सल के होंगे और क्या-क्या खूबियां उनमें होंगी।
iQoo Neo 8 में दिए जाने वाले प्रोसेसर की बात करे तो ‘स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर होगा, साथ में Vivo V1+ इमेज सिग्नल प्रोसेसर भी दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि iQoo Neo 8 5G स्मार्टफोन को 12GB + 256GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जबकि iQoo Neo 8 Pro को 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। ये 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। डिस्प्ले के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा, जहां फ्रंट कैमरा फिट रहेगा।
iQoo Neo 8 सीरीज में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866V कैमरा सेंसर होने की खबरें हैं। यह मेन कैमरा सेंसर हो सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। iQoo Neo 8 5G को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही फोन चीन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 3 के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।