iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro के बाद कंपनी सीरीज में iQOO Neo 10 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है। आईकू ने अपकमिंग फोन के डिजाइन से खुलासा कर दिया है। यह फोन कंपनी घरेलू मार्केट में पेश करने जा रही है। iQOO Neo 10 Pro+ बहुत जल्द रिलीज किया जाने वाला है क्योंकि कंपनी ने इसके लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं। iQOO Neo 10 Pro+ में डुअल कैमरा दिया गया है। साथ में OIS का सपोर्ट भी यहां मिलने वाला है। इसके अलावा और कौन से फीचर्स का खुलासा हुआ है, आइए विस्तार से जानते हैं।
iQOO Neo 10 Pro+ लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने फोन का टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसका डिजाइन साफ देखा (
via) जा सकता है। फोन के रियर में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में 2 कैमरा नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर की भी पुष्टि की गई है। डिजाइन काफी आकर्षित करता है जो कि बोल्ड पिक्सलेट चेकबोर्ड पैटर्न के साथ आता है। शेड की बात करें तो ऊपर की ओर से डीप ब्लू में शुरू होती शेड नीचे लाइट हो जाती है। फोन डाइनेमिक, टेक टेक प्रेरित लुक के साथ नजर आता है। रियर में ग्लास बैक पैनल का इस्तेमाल कंपनी ने किया है।
iQOO Neo 10 Pro+ का साइड फ्रेम फ्लैट नजर आ रहा है जिसमें ब्रश्ड मेटेलिक फिनिश दी गई है। फोन के रियर में NEO ब्रांडिंग नजर आती है, साथ में Snapdragon भी मेंशन किया गया है।
iQOO Neo 10 Pro+ specifications (rumored)
iQOO Neo 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने अधिकारिक रूप से नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 6.82 इंच का फ्लैट OLED पैनल देखने को मिल सकता है। फोन में 2K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 आधारित OriginOS 5 के साथ आ सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP का मेन कैमरा होगा जिसमें OIS का सपोर्ट होगा। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। iQOO Neo 10 Pro+ में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आ सकता है। साथ में 16GB तक रैम, और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
फोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन की कीमत चीन में 3000 युआन (लगभग 35,000 रुपये) हो सकती है। फोन भारत या ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं अभी कंपनी ने अन्य मार्केट्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।