Samsung ने अपनी 2025 की नई TV रेंज को इंडिया में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है, जिसमें Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED 4K, QLED 4K और The Frame जैसे पॉपुलर मॉडल्स शामिल हैं। सभी टीवी अब Vision AI टेक्नोलॉजी, Glare-Free स्क्रीन और 120Hz तक के रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। Neo QLED 8K मॉडल्स में Neo Quantum HDR 8K Pro और Motion Xcelerator 165Hz मौजूद है, जबकि OLED रेंज में OLED HDR Pro और Real Depth Enhancer मिल रहा है। इसके अलावा, सभी मॉडल्स में Dolby Atmos ऑडियो, SmartThings सपोर्ट, Alexa/Google Assistant इंटीग्रेशन और AI अपस्केलिंग प्रोसेसर्स दिए गए हैं।
Price in India, availbility, and offers
Samsung की 2025 TV लाइनअप 43 इंच से लेकर 98 इंच तक के स्क्रीन साइज में आती है। ये TVs 7 मई 2025 से Samsung के रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और दूसरे ऑनलाइन व ऑफलाइन चैनल्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। कीमत की बात करें तो QLED 4K मॉडल 49,490 रुपये से शुरू होते हैं, The Frame 63,990 रुपये से, Neo QLED 4K रुपये 89,990 से, OLED 1,54,990 रुपये से और Neo QLED 8K मॉडल्स 2,72,990 रुपये से शुरू होते हैं।
Samsung का कहना है कि जो कस्टमर 28 मई 2025 तक प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें 90,990 तक का साउंडबार फ्री मिल सकता है। साथ ही 20% तक का कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और 2,990 रुपये की शुरुआती EMI जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Specifications and Features
Neo QLED 8K सीरीज में दो मॉडल्स - QN900F और QN90DF दिए गए हैं। दोनों में 8K (7680x4320) ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले, Neo Quantum HDR 8K Pro और NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर के साथ AI अपस्केलिंग है। Motion Xcelerator 165Hz, VRR और FreeSync जैसे गेमिंग फीचर्स भी मौजूद हैं। 70W (4.2.2CH) स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos और Q-Symphony साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। इनके डिजाइन में मेटल फ्रेम, टाइटन ब्लैक कलर और राउंड या चैंफर्ड बेजल्स फिनिश दी गई है। ये सभी स्मार्ट फीचर्स जैसे SmartThings, Multi-view, AirPlay, Alexa/Google Assistant सपोर्ट से लैस आते हैं।
OLED 4K सीरीज में Samsung S95F शामिल है, जो 55-इंच, 65-इंच, 77-इंच और 83-इंच साइज में आता है। इसमें OLED Glare-Free डिस्प्ले, NQ4 AI Gen3 प्रोसेसर, Motion Xcelerator 165Hz और Real Depth Enhancer जैसे फीचर्स मिलते हैं। ऑडियो में 70W स्पीकर (4.2.2CH), Dolby Atmos और Q-Symphony शामिल है। डिजाइन इनफिनिटी वन स्टाइल में है और कलर ऑप्शन है ग्रेफाइट ब्लैक। Samsung TV Plus, AI Game Mode, और Ambient Mode जैसे फीचर्स भी इस सीरीज में दिए गए हैं।
Neo QLED 4K (QN90F) मॉडल्स 55-इंच से लेकर 98-इंच तक के साइज में आते हैं। इसमें Neo Quantum HDR+, Glare-Free स्क्रीन और Quantum Matrix टेक्नोलॉजी मिलती है। Motion Xcelerator 165Hz, VRR और Game Motion Plus जैसे फीचर्स इसे गेमिंग के लिए तैयार बनाते हैं। इस रेंज में 60W (4.2.2CH) ऑडियो, Dolby Atmos और Active Voice Amplifier Pro भी शामिल है।
Samsung QLED 4K 2025 मॉडल्स 43-इंच साइज में आता है, जिसमें QLED पैनल, Supreme UHD Dimming, Filmmaker Mode और Mega Contrast जैसे पिक्चर फीचर्स हैं। ऑडियो 20W (2CH) आउटपुट के साथ OTS Lite और Q-Symphony सपोर्ट करता है। ये मॉडल्स बेसिक यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिनमें TM2360E रिमोट, स्लिम लुक और 3-बेजल-लेस डिजाइन भी है।
The Frame 2025 वर्जन (LS03F) एक QLED Matte डिस्प्ले के साथ आता है और इसका फोकस डिजाइन और आर्ट पर है। इसमें 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच, और 75-इंच साइज ऑप्शन हैं। Dual LED, Supreme UHD Dimming, और Real Depth Enhancer इसमें पिक्चर टेक्नोलॉजी के रूप में मिलते हैं। इसमें Art Mode, Tap View और Customizable Bezels का सपोर्ट है साथ ही TM2361E रिमोट, Zigbee/Thread और No Gap Wall Mount जैसे एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं।
Samsung ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि भारतीय यूजर्स के लिए Samsung ने कुछ खास लोकल फीचर्स भी शामिल किए हैं। Cloud Gaming सपोर्ट के जरिए यूजर्स बिना किसी गेमिंग कंसोल या PC के AAA गेम्स खेल सकते हैं। साथ ही Samsung Education Hub के जरिए लाइव क्लासेज और इंटरएक्टिव लर्निंग भी की जा सकती है। TV Key सर्विस सेट टॉप बॉक्स की जरूरत खत्म कर देती है क्योंकि OTT या लाइव कंटेंट डायरेक्ट क्लाउड से स्ट्रीम किया जा सकता है। Samsung TV Plus के जरिए 125+ फ्री चैनल्स मिलते हैं।
सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो सभी 2025 TVs में Samsung Knox Vault मौजूद है, जो फिशिंग और अनऑथराइज्ड एक्सेस से डेटा को प्रोटेक्ट करता है। साथ ही 7 साल तक के OS अपडेट्स का वादा भी कंपनी ने किया है। SmartThings Hub सभी TVs में इनबिल्ट है जो IoT डिवाइसेज को मैनेज करने और एनर्जी यूसेज को ट्रैक करने में मदद करता है। Ambient Sensing फीचर एक्टिविटी और साउंड के बेस पर लाइटिंग और टेम्परेचर को भी ऑटोमैटिक एडजस्ट कर देता है।