iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को लॉन्च होने जा रहा है और ये देश का पहला Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने Amazon India पर फोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अपडेट कर दिया है, जहां से इसके कई परफॉर्मेंस-फोकस्ड फीचर्स का खुलासा हुआ है। फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज जैसी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। साथ ही, अब ब्रांड ने इसके डिस्प्ले और कैमरा डीटेल्स भी कन्फर्म कर दिए हैं।
iQOO ने
कन्फर्म किया है कि Neo 10 में फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जबकि रियर कैमरा सेटअप में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलेगा।
फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। हालांकि स्क्रीन का साइज अभी तक कंपनी ने रिवील नहीं किया है। डिस्प्ले क्वालिटी के साथ
परफॉर्मेंस पर भी फोकस रखा गया है।
फोन के अंदर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ iQOO का इन-हाउस SuperComputing Q1 चिप भी दिया जाएगा। इसे LPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Neo 10 को
7,000mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा, फिर भी मोटाई 8.09mm होगी, यानी ये भारत का सबसे पतला 7,000mAh बैटरी वाला फोन होगा। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
iQOO पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि Neo 10 की कीमत भारत में 35,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - Inferno Red और Titanium Chrome में आएगा।