iQOO Neo 10R के भारत में लॉन्च के बाद कंपनी अब इस सीरीज में एक नया मॉडल पेश करने जा रही है जो कि iQOO Neo 10 के नाम से आ रहा है। iQOO Neo 10 की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन मई के अंतिम सप्ताह में भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाला है। फोन के कई मेन स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने रिवील कर दिए हैं। इसी के साथ इसके कलर वेरिएंट्स का खुलासा भी ब्रांड की ओर से किया गया है। डिवाइस Inferno Red और Titanium Chrome कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स।
iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को लॉन्च होने जा रहा है जिसकी घोषणा कंपनी ने अधिकारिक रूप से कर दी है। ब्रांड ने ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही
Amazon पर लैंडिग पेज के माध्यम से 26 मई की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इसी के साथ फोन के कई मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय वेरिएंट पूरी तरह से चीनी वेरिएंट की तरह नहीं है। चाइनीज मॉडल में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया था जबकि भारतीय वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।
iQOO Neo 10 के लिए कंपनी ने दावा किया है कि फोन ने AnTuTu पर 20 लाख से ज्यादा स्कोर किया है। फोन को कंपनी ने 'डुअल चिप पावर' टैगलाइन के साथ टीज किया है। यहां पर दूसरी चिप Supercomputing Chip Q1 होगी जिसकी मदद से फोन 144fps पर गेमिंग हो सकती है। यही चिप कंपनी ने iQOO Neo 9 Pro में भी इस्तेमाल की थी। हाल ही में रिलीज किया गया iQOO Neo 10R में यह चिप नदारद है और न ही इसमें MEMC फीचर दिया गया है।
iQOO Neo 10 में LPDDR5X Ultra RAM दी गई है और UFS 4.1 स्टोरेज है। कंपनी का दावा है कि यह 36% ज्यादा हाई डेटा ट्रांसफर स्पीड देती है और 49% फास्ट ऐप इंस्टॉलेशन कर सकती है। कंपनी ने कहा है कि यह सेग्मेंट का पहला ऐसा फोन होगा जो 144fps पर गेमिंग को सपोर्ट कर सकेगा।
7000mAh की बड़ी बैटरी इस फोन का एक बड़ा प्लस पॉइंट है जो गेमर्स को भी लुभाएगा। साथ में कंपनी ने 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। फोन बाईपास चार्जिंग फीचर से भी लैस होगा जिससे कि लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान यह काफी उपयोगी फीचर होगा। इस फीचर की मदद से फोन पावर को सीधे एडेप्टर से लेने लगता है जिससे कि फोन में हीटिंग की समस्या नहीं होती है और बैटरी हेल्थ भी अच्छी रहती है। इन सभी धांसू फीचर्स के साथ iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को दस्तक देने वाला है। फोन की कीमत Rs 35000 से भी कम बताई जा रही है।