आईफोन 6एस और मोटो एक्स फोर्स सहित कई गैज़ेट पर भारी छूट

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 9 सितंबर 2016 16:01 IST
इस हफ्ते हम आपके लिए लाए हैं वो डील जिस पर ऑनलाइन खासी छूट मिल रही है। ऑनलाइन डील में ऑफर के तहत आप ऐप्पल आईफोन 6एस, सैनडिस्क वायरलेस फ्लैश ड्राइव, वीयू बिग-स्क्रीन स्मार्ट टीवी समेत कई गैज़ेट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

1. ऐप्पल आईफोन 6एस 16 जीबी
अब जबकि ऐप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च हो गया है तो हम त्योहारी मौसम में आईफोन एस की कीमतों में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। पेटीएम पर 16 जीबी रोज़ गोल्ड वेरिएंट 7,000 रुपये के कैशबैक ऑफर के बाद 38,424 रुपये (एमआरपी- 62,000 रुपये) में मिल रहा है। आईफोन 6एस की कीमत 40,000 रुपये से कम करने के हिसाब से इसे पहला ऑफर कहा जा सकता है। अगर आपके लिए 16 जीबी स्टोरेज सही है और लेटेस्ट फ्लैगशिप के लिए आप 20,000 रुपये अतिरिक्त खर्च नहीं करना चाहते तो आईफोन 6एस इस कीमत में बेहद शानदार डिवाइस है। आईफोन 6एस में 4.7 इंच रेटिना डिस्प्ले है। इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन में ऐप्पल की 3डी टच टेक्नोलॉजी दी गई है।

कीमत: 38,424 रुपये (एमआरपी- 62,000 रुपये)
लिंक: पेटीएम (अगर फोन आउट ऑफ स्टॉक दिखाता है तो दूसरे सेलर की लिस्टिंग देख सकते हैं)

2. सैनडिस्क कनेक्ट वायरलेस स्टिक
Advertisement
अमेज़न ने आखिरकार सैनडिस्क की कनेक्ट वायरलेस स्टिक के दाम 40 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। इसका 32 जीबी वेरिएंट 1,850 रुपये (एमआरपी 3,190 रुपये) और 64 जीबी वेरिएंट 2,984 रुपये (करीब 4,790 रुपये) में मिल रहा है। हालांकि ये सबसे सस्ती फ्लैश ड्राइव नहीं हैं लेकिन इनकी खासियत है कि इनसे डेटा को वायरलेस एक्सेस किया जा सकता है। अगर आप एक स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर एक कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी स्टोरेज कम है। तो आप इस फ्लैश ड्राइव का इस्तेमाल कर कंटेक्ट को वायरलेस तरीके से एक्सेस कर सकते हैं। कनेक्ट वायरलेस स्टिक से एचडी मूवी के अलावा म्यूज़िक को भी एक बार में 3 डिवाइस में स्ट्रीम किया जा सकता है। ये डिवाइस हर फपोन के साथ सपोर्ट करती हैं।

कीमत: 1,850 रुपये (एमआरपी- 3,190 रुपये)
Advertisement
लिंक: अमेज़न

3. फिलिप्स एसी4072 एयर प्यूरिफायर
Advertisement
अब एयर प्यूरिफायर भी लोकप्रिय होने शुरू हो गए हैं। और इसी के साथ इन पर डिस्काउंट भी मिलना शुरू हो गया है। फिलप्स एसी4072/11 एयर प्यूरिफायर स्नैपडील पर 25,990 रुपये (एमआरपी- 39,995 रुपये) में मिल रहा है। एसी4072/11 592 स्क्वायर फीट के एरिया को आसानी से कवर कर सकता है।
 

कीमत: 25,990 रुपये (एमआरपी- 39,995 रुपये)
Advertisement
लिंक: स्नैपडील

4. लेनोवो जी50-45 15.6 इंच लैपटॉप
अगर आप बाजार में कम से कम 8 जीबी रैम और 1 टीबी हार्ड ड्राइव वाले किसी बड़े लैपटॉप की तलाश में है तो लेनोवोजी50-45 (80ई301एन3आईएऩ) आपके लिए है। कैशबैक के बाद यह लैपटॉप आप पेटीएम से 28,923 रुपये तक में खरीद सकते हैं। कूपनकोड SAVE7 का इस्तेमाल कर आप अपने पेटीएम वॉलेट में 6 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। इस लैपटॉप में एपीयू क्वाड-कोर ए8 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। इस लैपटॉप में एएमडी रेडिऑन आर5 एम330 ग्राफिक्स कार्ड और 2 जीबी का वीडियो रैम है। रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 1 टीबी की हार्ड ड्राइव फ्रीडॉस के साथ आती है। इसके अलावा लैपटॉप में आप अपना पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

कीमत: 28,923 रुपये (एमआरपी- 33,290 रुपये)
लिंक: पेटीएम

5. वीयू प्रीमियम स्मार्ट 49 इंच एलईडी टीवी
दीवाली सेल का इंतज़ार किए बिना ही आप एक बड़े स्क्रीन वाला टीवी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। वीयू प्रीमियम 49 इंच एलईडी टीवी पेटीएम पर कैशबैक के बाद 38,640 रुपये में मिल रहा है। वीयू में ए ए+ ग्रेड पैनल दिया गया है जबकि टीवी में स्मार्ट फंक्शनालिटी के लिए क्वाड-कोर प्रोसेसर भी है। यह फुल एचडी एलईडी टीवी वाई-फाई, यूएसबी और एमएचएल कनेक्टिविटी के साथ आता है। वीयू 49 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्च और एक ईयरफोन जैक दिया गया है। एक ईदरनेट पोर्ट या वायरलेस कनेक्शन के जरिए टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता हहै। 40,000 रुपये से कम कीमत में 49 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी एक अच्छी डील है।

कीमत: 38,640 रुपये
लिंक: पेटीएम
 
6. मोटो एक्स फोर्स 64 जीबी
ईबे पर एक सेलर मोटो एक्स फोर्स 64 जीबी वेरिएंट को इस हफ्ते 34,299 रुपये में बेच रहा है। इस फोन को आमतौर पर रिटेलर 37,999 रुपये में बेचते हैं। मोटो एक्स फोर्स शैटरप्रूफ डिस्प्ले और 4 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच एमोलेड क्वाड-एचडी डिस्प्ले और 3760 एमएएच की दमदार बैटरी है। इस फोन में 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। मोटो एक्स फोर्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर व 3 जीबी रैम है। अगर आप ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है जिसके लिए बहुत ज्यादा कीमत ना चुकानी पड़े। तब बड़ी बैटरी के साथ मोटो एक्स फोर्स एक शानदार विकल्प है।

कीमत: 34,299 रुपये (एमआरपी- 37,999 रुपये)
लिंक: ईबे
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone वाले फीचर्स अब एंड्रॉयड में, गुरुग्राम के इस लड़के ने किया वो कमाल जो बड़ी-बड़ी कंपनी नहीं कर पाईं
  2. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  3. 7000mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार से ज्यादा सस्ता, देखें डील
  4. Redmi Note 15 सीरीज ग्लोबली लॉन्च, 200MP कैमरा, 6580mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Note 15 सीरीज ग्लोबली लॉन्च, 200MP कैमरा, 6580mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  2. Facebook पर बड़ा बदलाव, ज्यादा Reels देख पाएंगे आप, कंटेंट क्रिएट करना भी हुआ आसान
  3. IND vs SA Live: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा T20 मैच आज, फ्री में देखें यहां!
  4. LG ने 136 इंच डिस्प्ले वाला Magnit Active Micro LED TV किया लॉन्च, घर को बना देगा थिएटर
  5. नए साल में Samsung करेगी धमाका! बजट और मिडरेंज में आ रहे ये धांसू स्मार्टफोन
  6. 16 साल से कम उम्र के बच्चे इस देश में नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सरकार ने लगाया बैन
  7. iPhone वाले फीचर्स अब एंड्रॉयड में, गुरुग्राम के इस लड़के ने किया वो कमाल जो बड़ी-बड़ी कंपनी नहीं कर पाईं
  8. 7000mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार से ज्यादा सस्ता, देखें डील
  9. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकती है 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग!
  10. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.