आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में क्या है नया और खास

आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में क्या है नया और खास
विज्ञापन
बुधवार को अमेरिका के सेन फ्रांसिसको शहर में ऐप्पल ने अपने नए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। ये दोनों ही डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस9 पर चलेंगे। उम्मीद के मुताबिक, आईफोन के दोनों नए मॉडल में यूज़र के लिए बहुत कुछ खास है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इन हैंडसेट के बारे में ऐलान करते हुए यहां तक कह दिया कि नए स्मार्टफोन 'अब तक के सबसे एडवांस्ड हैंडसेट' हैं। क्या वाकई में ऐसा है। आइए डिवाइस के फ़ीचर के बारे में जानते हैं।

(पढ़ें: आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च, 3डी टच डिस्प्ले से हैं लैस)

3डी टच: प्रेशर से काम करने का नया तरीका
ऐप्प्ल ने फोर्स टच टेक्नोलॉजी को नए स्तर पर ले जाने की कोशिश की है। कंपनी के नए आईफोन डिवाइस 3डी टच फीचर के साथ आएंगे, यानी स्मार्टफोन का स्क्रीन यूज़र के टच के दबाव (प्रेशर) के आधार पर रिस्पॉन्स देगा। यह प्रेशर (दबाव) सेंसेटिव स्क्रीन है जो आपकी ऊंगलियों द्वारा लगाए गए दबाव के आधार पर एक्शन परफॉर्म करने का विकल्प देगा। उदाहरण के तौर पर, आप धीमे से दबाव डालकर कंटेंट को प्रिव्यू कर सकते हैं और आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रेशर से कंटेंट को देख सकते हैं, या फिर आप स्क्रीन पर फेसबुक आइकन पर 3डी टच का इस्तेमाल करके नया पोस्ट अपने सोशल मीडिया पेज पर डाल सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप खोलने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

(पढ़ें: आईफोन 6एस बनाम आईफोन 6)

कैमरा
ऐप्पल को भी इस बात का एहसास हो गया है कि कैमरा ऐप को और बेहतर बनाने की ज़रूरत है और इसका नतीजा भी दिख रहा है। दोनों ही नए आईफोन में 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरे हैं जो 4के रिज़ॉल्यूशन का वीडियो शूट कर सकते हैं। कंपनी ने इसके साथ 5 मेगापिक्सल का एचडी फ्रंट कैमरे को भी डिवाइस का हिस्सा बनाया है। इसके साथ ट्राय-टोन फ्लैश फ़ीचर दिया गया है जो यूज़र को कम रोशनी में अपनी चाहत के अनुसार सेल्फी लेने में मदद करेगा।

(पढ़ें: आईफोन 6एस प्लस बनाम आईफोन 6 प्लस)

दाम पिछले साल वाले
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत पिछले साल लॉन्च किए गए दोनों मॉडल के बराबर ही रखी गई है। आईफोन 6एस के 16जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर होगी। आईफोन 6एस का 64 जीबी और आईफोन 6एस प्लस का 16जीबी वेरिएंट 749 डॉलर में मिलेगा। 849 डॉलर खर्चकर आईफोन 6एस का 128जीबी मॉडल या आईफोन 6एस प्लस का 64जीबी मॉडल मिलेगा। वहीं, आईफोन 6एस प्लस के 128जीबी वेरिएंट का दाम 949 डॉलर होगा। साफ कर दें कि अभी तक कंपनी ने इन डिवाइस के भारत में लॉन्च किए जाने की तारीख और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

(पढे़ं: आईफोन 6एस प्लस बनाम गैलेक्सी नोट 5 बनाम एक्सपीरिया ज़ेड 5 प्रीमियम बनाम गैलेक्सी एस6 एज+)

लाइव फोटोज
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस नए 'लाइव फोटोज' फ़ीचर के साथ आएंगे जिसके जरिए आप अपने फोटो के साथ ऑडियो को भी कैपचर कर पाएंगे। बातचीत की भाषा में कहा जाए तो  कैमरे अलग-अलग फ्रेम में कैपचर किए गए फोटो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड कर सकेगा। यह भी एक किस्म का कुछ सेकेंड वाला वीडियो होगा। वैसे, अब तक यह साफ नहीं है कि इन फाइल का साइज क्या होगा?

प्रोसेसर
आईफोन 6एस और 6एस प्लस में ज्यादा तेज और पावरफुल प्रोसेसर होंगे। डिवाइस में कंपनी के नए ए9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जबकि आईफोन 6 और आईफोन 6एस ए8 प्रोसेसर के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि नया प्रोसेसर सीपीयू स्पीड के मामले में 70 प्रतिशत ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है और ग्राफिक्स में 90 फीसदी बेहतर। यह प्रोसेसर डिवाइस की बैटरी लाइफ में भी सुधार करेगा और इसमें नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस9 भी मददगार साबित होगा। आपको बता दें कि ए9 ऐप्पल का थर्ड-जेनरेशन 64 बिट प्रोसेसर है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  2. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  3. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  4. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  5. Wi-Fi पासवर्ड भूल गए? 2 मिनट में ऐसे निकालें पुराना पासवर्ड
  6. iOS 26.2 रोलआउट, iPhone यूजर्स को Apple के बड़े अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
  7. फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी, गूगल ने किया सावधान
  8. 'मेड इन चाइना' इलेक्ट्रिक बसों से टेंशन में यूरोप! सुरक्षा में सेंध का खतरा?
  9. आपका Mobile हैक तो नहीं? फोन इस्तेमाल करते वक्त इन 10 पॉइंट्स का रखें ध्यान
  10. IND vs SA Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कब, कहां, कैसे देखें फ्री!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »