ऐप्पल ने
9 सितंबर के इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इस इवेंट में कौन-कौन से हैंडसेट लॉन्च होंगे, उन्हें लेकर कयासों का बाज़ार और गर्म हो गया है। यह तो लगभग तय माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को लॉन्च करेगी, लेकिन कई
पुरानी रिपोर्ट में आईफोन 6सी के भी लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई थी।
हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट में इस दावे पर सहमति नहीं जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल के 9 सितंबर के इवेंट में आईफोन 6सी को आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के साथ नहीं लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा पिछले साल लॉन्च किए गए प्लास्टिक क्लैड आईफोन 5सी का नया वर्ज़न भी नहीं आएगा। कंपनी इस सीरीज़ के हैंडसेट को बंद करने की तैयारी में है।
एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऐप्पल इस साल आईफोन के तीन मॉडल लॉन्च करेगा। ये होंगे आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस और आईफोन 6सी।
अगर ताजा रिपोर्ट को सही माना जाए तो
ऐप्पल के पास आईफोन के पांच मॉडल मार्केट में उपलब्ध होंगे। आईफोन 5सी को बंद कर जाने के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में आईफोन 5एस,
आईफोन 6,
आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस होगा। अब इसे संयोग ही कहिए कि इन सभी आईफोन मॉडल में टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) मौजूद हैं।
वैसे कई लोगों को उम्मीद थी कि स्मार्टफोन मार्केट में एंड्रॉयड के बढ़ती हिस्सेदारी को चुनौती देने के लिए कंपनी आईफोन का सस्ता मॉडल आईफोन 6सी लॉन्च करेगी। अब तक आईफोन 6सी के डिस्प्ले साइज को लेकर कई विरोधाभासी रिपोर्ट आ चुके हैं। कुछ में कहा गया है कि इसमें 4 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि कुछ में 5 इंच के डिस्प्ले की बात कही गई है।