आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से ऐप्पल के
आईफोन 6 के स्पेस ग्रे वेरिएंट को मात्र 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स साइट पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इसकी मदद से 22,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह ऑफर 16 जीबी वाले स्पेस ग्रे वेरिएंट के लिए है। एक्सचेंज ऑफर के अलावा फोन पर 5,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है।
आईफोन 6 स्पेस ग्रे पर मिल रहे एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा आप एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट इस्तेमाल करके 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 का स्पेस ग्रे 16 जीबी वेरिएंट 5,000 रुपये की छूट के साथ 31,990 रुपये में बिक रहा है।
एक्सचेंज में सर्वाधिक छूट 22,000 रुपये की है। हमने पाया कि आईफोन 6एस एक्सचेंज करने पर आप सर्वाधिक छूट पा सकते हैं। हालांकि, कोई
आईफोन 6एस एक्सचेंज करके आईफोन 6 शायद ही खरीदना चाहे। कंपनी दावा कर रही है कि एक्सचेंज ऑफर में वह अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दे रही है।
आईफोन 6 के 16 जीबी सिल्वर वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती नहीं की गई है। यह 36,990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। आईफोन 6 को 2015 में लॉन्च किया गया था। दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट पर आप
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस के सभी मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।