iPhone 16 सीरीज कथित तौर पर 9 सितंबर को लॉन्च की जाने वाली है। एपल कल अपना It's Glowtime इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें iPhone 16 सीरीज को पेश किया जा सकता है। सीरीज में कंपनी अपनी A18 चिप इस्तेमाल करने वाली है जिसके बारे में लॉन्च इवेंट में खुलासा किया जाएगा। इस चिप को कथित तौर पर SoftBank के स्वामित्व वाली Arm के लेटेस्ट V9 चिप डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स।
iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी की A18 चिप को लेकर कहा गया है कि यह Arm के लेटेस्ट V9 चिप डिजाइन के आधार पर तैयार की गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में इसके बारे में
बताया गया है। 9 सितंबर को कंपनी कूपरटिनो, कैलिफॉर्निया में अपना लॉन्च इवेंट करने जा रही है। यहां पर कंपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ अन्य डिवाइसेज से भी पर्दा उठा सकती है।
Apple ने पिछले साल सितंबर में Arm के साथ एक डील की थी। Arm की ओर से जुलाई में कहा गया था कि इसकी V9 चिप स्मार्टफोन रिवेन्यु का 50 प्रतिशत हिस्सा है। दरअसल Arm दुनिया के अधिकतर स्मार्टफ़ोन्स के लिए कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर के पीछे इस्तेमाल होने वाली बौद्धिक संपदा की मालिक है। कंपनी फिर इसका लाइसेंस दुनिया भर में अन्य कंपनियों को देती है जिसमें Apple भी शामिल है।
Apple अपने iPhone, iPad and Mac डिवाइसेज के लिए अपने खुद के कस्टम चिप्स डिजाइन करने की प्रोसेस में Arm की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।
Apple अब 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज को इसके इवेंट It's Glowtime में पेश करने जा रही है। लाइनअप में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होने की संभावना है। इवेंट के दौरान कंपनी लेटेस्ट iOS 18, iPad OS 18, MacOS को भी रिवील कर सकती है। साथ ही Apple वॉच सीरीज़, AirPods और अन्य प्रोडक्ट्स के भी रिवील करने की संभावना है। एपल ने इवेंट के लिए लाइव पेज भी एक्टिव कर दिया है। यह इवेंट भारत में एपल के अधिकारिक चैनल पर 10.30PM (IST) पर देखा जा सकेगा।