iPhone 16 और
iPhone 16 Plus को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में iPhone 16 मॉडल के साथ iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। वेनिला और प्लस मॉडल को नए Apple A18 चिप के साथ लॉन्च किया गया है, जबिक Pro मॉडल्स फ्लैगशिप A18 Pro चिप पर काम करते हैं। इनमें iOS 18 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। नए फोन IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। सभी मॉडल्स XDR OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इस साल वेनिला और प्लस मॉडल्स को एक्शन बटन के साथ पेश किया गया है, जबकि Pro मॉडल्स में नया कैप्चर बटन मिलता है, जो एक पुश में कैमरा ऐप को खोलने का काम करता है।
iPhone 16 series price in India, availability
Apple ने iPhone 16 के 128GB बेस को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया है। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में भी पेश किया गया है। वहीं, iPhone 16 Plus के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये है। दोनों को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है। टॉप-एंड 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये रखी गई है। वहीं,
iPhone 16 Pro Max के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,44,900 रुपये और 1,64,900 रुपये है। इसके टॉप-एंड 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। इन दोनों मॉडल्स को व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और बिल्कुल नए डेजर्ट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Apple Axis बैंक, ICICI बैंक और American Express बैंक के कार्ड्स पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, ग्राहक इन मॉडल्स को 3 या 6 महीने की No Cost EMI में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, एक्सचेंज (ट्रेड-इन) ऑफर के तहत पुराने iPhone मॉडल को एक्सचेंज करने पर 67,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। दोनों नए मॉडल्स को आने वाले शुक्रवार, 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone 16 series global prices
Apple ने iPhone 16 के 128GB बेस को $799 (करीब 67,000 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया गया है। वहीं, iPhone 16 Plus के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) से शुरू होती है। इसे भी वेनिला मॉडल के समान 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते हैं।
iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,900 रुपये) है, जबकि समान स्टोरेज से लैस iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1,00,600 रुपये) से शुरू होती है।