इंटेक्स ने नया एंट्री लेवल 4जी स्मार्टफोन क्लाउड 4जी स्मार्ट लॉन्च किया है। इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट के नाम से ही साफ है कि इसमें 4जी एलटीई नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद है। यह हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है। 5,000 रुपये के रेंज में नए इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट की भिड़ंत
लेनेवो ए2010,
ज़ेडटीई ब्लेड क्लस 4जी और
फीकॉम एनर्जी 653 से होगी।
(पढ़ें:
इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट बनाम लेनेवो ए2010 बनाम फीकॉम एनर्जी 653 बनाम ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जी)
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले क्लाउड 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यह माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) को सपोर्ट करता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 144.4x73.2x9.75 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।
इसमें 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। क्लाउड 4जी स्मार्ट को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट से लैस है, यानी यूज़र एक वक्त पर दोनों सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
हैंडसेट पर मातृभाषा, इंटेक्स सर्विस, ओपेरा मिनी, क्लीन मास्टर, न्यूज़हंट, मिंत्रा और चैट्ज़ जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। यह ब्लैक, व्हाइट और शैंपेन कलर में मिलेगा।