इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में एक और बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इंटेक्स एक्वा एस2 की कीमत 4,490 रुपये है। एक्वा एस2 को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन शैंपेन, व्हाइट और ग्रे कलर में मिलेगा।
इंटेक्स के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर। खासकर इस कीमत को देखते हुए यह इस फोन का बहुत ही अहम फ़ीचर है। इंटेक्स एक्वा एस2 में 5 इंच (480×584 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है। फोन में स्प्रेडट्रम एससी7731सी क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी है। फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
इंटेक्स का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इंटेक्स एक्वा एस2 में अपर्चर एफ/2.2 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो अपर्चर एफ/2.8 और सिंगल फ्लैश के साथ आता है।
इंटेक्स के इस फोन में 2450 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 110 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और पांच घंटे तक का टॉकटाइंम देने का दावा किया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, ब्लूटूथ 2.1, जीपीएस/एजीपीएस, यूएसबी और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे फ़ीचर हैं।
इसके अलावा इस फोन में इमरजेंसी रेस्क्यू और स्मार्ट गेस्चर जैसे फ़ीचर भी हैं। दूसरे इंटेक्स स्मार्टफोन की तरह ही एक्वा एस2 में भी कई ऐप जैसे हंट, न्यूज़पॉइंट, ओपेरी मिनी और मातृभाषा प्री-लोडेड आते हैं। इंटेक्स एक्वा एस2 स्मार्टफोन जिफ़ इमेज सपोर्ट के साथ आता है।