इंटेक्स (Intex) ने अपना नया स्मार्टफोन
एक्वा ड्रीम II (Aqua Dream II) 7,190 रुपये में भारत में लॉन्च किया है। इंटेक्स एक्वा ड्रीम II (Intex Aqua Dream II) हैंडसेट इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए एक्वा ड्रीम (Aqua Dream) स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्ज़न है।
Intex का नया हैंडसेट कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्टेड है। Aqua Dream II की उपलब्धता को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है, पर उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।
(यह भी देखें:
Intex Aqua Dream II बनाम Intex Aqua Dream)
Intex Aqua Dream II में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। फोन में डुअल-सिम (3G+2G) सपोर्ट मौजूद है और यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। डिवाइस में 1.2GHz quad-core Spreadtrum (SC7731) प्रोसेसर के साथ 1GB का रैम (RAM) मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 GB तक के) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। Intex Aqua Dream II में HDR, ऑटोमैटिक सीन, पनोरमा, कॉन्टिन्यूस शॉट, कलर इफैक्ट और फ्रीज़ फ्रेम डिस्प्ले फ़ीचर मौजूद है। डिवाइस में 2300mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 10 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
Aqua Dream II में 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 157x79x7.9mm है और वज़न 171 ग्राम। स्मार्टफोन ब्लैक, शैंपेन और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत अपना तीसरा 4G स्मार्टफोन इंटेक्स क्लाउड 4जी स्टार (Intex Cloud 4G Star)
लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 7,299 है।
Intex Cloud 4G Star एक डुअल-सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिवाइस में 5 इंच (720x1280 pixels) का एचडी IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.3GHz quad-core MediaTek (MT6735) प्रोसेसर के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 2GB का रैम (RAM)। Cloud 4G Star की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक के) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में 2300mAh की बैटरी है।
हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। कनेक्टिविटी की बात करें तो Intex Cloud 4G Star में 3G, GPRS/ EDGE, GPS, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट मौजूद है।