पिछले हफ्ते क्लाउड 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद इंटेक्स ने नया एंट्री-लेवल एक्वा एयर II हैंडसेट लॉन्च किया है। 4,690 रुपये के
इंटेक्स एक्वा एयर II को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि इसकी बिक्री जल्द शुरू होगी।
एक्वा एयर II एक डुअल-सिम फोन है जो आउट ऑफ बॉक्स पुराने एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर मीडियाटेक एमटी6572डब्ल्यू प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है।
इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में एलईडी फ्लैश भी। हैंडसेट में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट का डाइमेंशन 145.5x72.8x9.9 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम। इंटेक्स एक्वा एयर II में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इसमें मौजूद 2300 एमएएच की बैटरी के बारे में 2जी नेटवर्क पर 6 घंटे तक का और 3जी नेटवर्क पर 4 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। यह स्मार्टफोन ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
पिछले हफ्ते इंटेक्स ने 4,999 रुपये में अपना
क्लाउड 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।