Infinix Zero Flip Sale in india offers : इनफिनिक्स ने पिछले हफ्ते भारत में अपना पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था। इसकी सेल भारत में शुरू हो गई है। 50 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुए इस फोन में 6.9 इंच का LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले है। बाहर की ओर 3.64 इंच का एक और डिस्प्ले दिया गया है, जोकि एमोलेड है। डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से पावर्ड है। 8GB रैम इसमें दी गई है। Infinix Zero Flip में 50 मेगापिक्सल के दो आउटर कैमरा हैं। आइए जानते हैं इस फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स।
Infinix Zero Flip Diwali Discount
Infinix Zero Flip की कीमत भारत में 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये है। हालांकि स्पेशल लॉन्च में इसे सिर्फ 49,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलर्स में आता है। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की कीमत 44,999 रुपये पर सिमट जाती है।
Infinix Zero Flip Specifications, Features
डुअल सिम (Nano+Nano) स्लॉट के साथ आने वाला Infinix Zero Flip रन करता है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर, उस पर कस्टम ओएस XOS 14.5 की लेयर है। नए इनफिनिक्स फ्लिप में 6.9 इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन फोन को खोलने पर मिलती है और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। बाहर की तरफ डिवाइस में 3.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसे कंपनी ने कवर डिस्प्ले कहा है। इसमें भी 120Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Infinix Zero Flip में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ 8GB LPDDR4X रैम जोड़ी गई है। 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन की आउटर स्क्रीन पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ है। एक और 50 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Infinix Zero Flip में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट की कनेक्टिविटी मिलती है। फोन में जेबीएल ट्यूंड स्पीकर्स दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है। इसमें 4,720mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 195 ग्राम है।