Infinix Zero 40 स्मार्टफोन सीरीज कल लॉन्च होने जा रही है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले Infinix Zero 40 5G और Zero 40 4G के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। दोनों फोन्स में 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। ये फोन 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक के प्रोसेसर्स से पैक हो सकते हैं। 5000 एमएएच की बैटरी इनमें दी जा सकती है। यह जानकारी
SpillSomeBeans के हवाले से सामने आई है।
Infinix Zero 40 5G Specifications
रिपोर्ट में कहा गया है कि Infinix Zero 40 5G में 6.78 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। वह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन होगा, जो फोन को स्क्रैच से बचाएगा।
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर मिलने की बात है। उसके साथ 12 जीबी LPDDR5X रैम मिलेगी। स्टोरेज के रूप में 256GB और 512GB ऑप्शन मिलेगा। Infinix Zero 40 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 45W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ में 20W वायरलेस और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग दी जाएगी।
Infinix Zero 40 5G में 108MP का ISOCELL HM6 सेंसर दिया जा सकता है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। साथ में 50 एमपी का अल्ट्रावाइड और 2 एमपी का डेप्थ कैमरा भी होगा। सेल्फी के लिए फोन में 50 एमपी का सेंसर दिया जाएगा। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। धूल और पानी के नुकसान से बचाने वाली आईपी54 रेटिंग इसे मिली है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट कैमरा फोन में होगा और स्पीकर में जेबीएल की ट्यून दी जाएगी।
Infinix Zero 40 4G Specifications
Infinix Zero 40 4G में भी 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। हालांकि उसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज ही होगा। फोन में मीडियाटेक का हीलियो जी100 प्रोसेसर मिल सकता है। 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होगा।
Infinix Zero 40 5G, Infinix Zero 40 4G Price
Infinix Zero 40 4G शुरुआती मॉडल है, जिसे मिस्टी एक्वा, ब्लॉसम ग्लो, रॉक ब्लैक कलर्स में लाया जाएगा। दाम 279 अमेरिकी डॉलर (लगभग 23,425 रुपये) होंगे। 5जी मॉडल को वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक कलर्स में लाया जाएगा। दाम 399 अमेरिकी डॉलर (लगभग 33,500 रुपये) होंगे।