Infinix ने भारतीय बाजार में आज यानी कि शुक्रवार को Infinix Smart 6 Plus को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Infinix Smart 6 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि MediaTek Helio G25 SoC से लैस है। इस स्मार्टफोन में 3GB स्टोरेज को RAM के तौर पर एक्सटेंड करने का ऑप्शन मिलता है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Infinix Smart 6 Plus की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Infinix Smart 6 Plus की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 3 अगस्त से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें Crystal Violet, Tranquil Sea Blue और Miracle Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Infinix Smart 6 Plus के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix Smart 6 Plus में 6.82 इंच की ड्रॉप नॉच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 440 निट्स और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB RAM और एक्सटेंडेड RAM 3GB RAM तक बढ़ा सकते हैं। वहीं इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। Infinix Smart 6 Plus में 8 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है जो कि AI डेप्थ सेंसर और ड्यूल LED फ्लेश दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें प्रोक्सिमिटी सेंसर, एबिएंट लाइट सेंसर, जी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) बेस्ड XOS 10 पर काम करता है।