Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को भारत में 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Infinix Smart 4 का सक्सेर होगा, जो कि भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.82 इंच डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन के साथ आएगा। आपको बता दें, यह फोन असल में ग्लोबली अगस्त 2020 में ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन इसका भारतीय वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट से थोड़ा बहुत अलग होगा। Infinix ने फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Infinix Smart 5 India launch date
Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को भारत में 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी ऐलान खुद कंपनी ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से किया है। Flipkart पर इस फोन को समर्पित एक
पेज भी लाइव किया गया है। हालांकि, अब-तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।
जैसे कि हमने बताया यह स्मार्टफोन ग्लोबली अगस्त 2020 में
लॉन्च हो चुका है और कंपनी ने Infinix Smart 5 का 3G वेरिएंट भी रिलीज़ किया था। Infinix Smart 5 3G वेरिएंट की कीमत नाइजीरिया में NGN 39,500 (लगभग 7,800 रुपये) थी, जो कि इसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम था।
Infinix Smart 5 specifications
भारतीय मार्केट में इनफिनिक्स 5 को ग्लोबल मार्केट की तुलना में थोड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। भारत में इस फोन का डिस्प्ले 6.82 इंच एचडी+ होगा, जिसमें सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मिलेगा। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इनफिनिक्स स्मार्ट 5 के भारतीय मॉडल की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
ग्लोबल वेरिएंट इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर आधारित एक्सओएस 6 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन अज्ञात 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर व 3 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं, नाइजीरियन वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ और 2 जीबी रैम के साथ आया है। कैमरा की बात करें, तो ग्लोबल वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो QVGA सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 का ग्लोबल वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल वेरिएंट में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। Infinix Smart 5 में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 165.4x73.4x8.75mm का है।