Infinix Note 10 सीरीज़ को पिछले महीने कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया था, जिसमें Infinix Note 10, Infinix Note 10 Pro और Infinix Note 10 Pro NFC स्मार्टफोन शामिल थे। वहीं, अब इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। जी हां, यह सीरीज़ भारत में 7 जून को दस्तक देने वाली है, जिसकी जानकारी खुद Infinix ने सार्वजनिक की है। Infinix India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए लॉन्च तारीख का ऐलान किया है। बता दें, यह दोनों ही स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी से लैस है। इसके अलावा, इन दोनों ही फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।
Infinix India ने अपने आधिकारिक
ट्विटर हैंडल के जरिए ऐलान किया है कि Infinix Note 10 सीरीज़ भारत में 7 जून को लॉन्च की जाएगी। बता दें, इस सीरीज़ में यूं तो तीन स्मार्टफोन को
लॉन्च किया गया था Infinix Note 10, Infinix Note 10 Pro और Infinix Note 10 Pro NFC। हालांकि, कहा जा रहा है कि भारत में इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे, जो कि इनफिनिक्स नोट 10 और इनफिनिक्स नोट 10 प्रो होंगे। कंपनी ने ट्विटर पर एक टीज़र वीडियो साझा की है, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा।
Infinix Note 10 Pro Specification
Infinix Note 10 Pro फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। इनमें 6.95 इंच का फुल एचडी+ (2460 x 1080पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा इनफिनिक्स नोट 10 प्रो फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मौजूद है। इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Infinix Note 10 Specification
Infinix Note 10 फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। इनमें 6.95 इंच का फुल एचडी+ (2460 x 1080पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट ही मौजूद है। इनफिनिक्स नोट 10 फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने सभी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, हालांकि यह फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें भी आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।