Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारत में 5 सितंबर को लॉन्च हो रहा है। हाल ही में कंपनी ने फोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया था। अब Infinix ने इस फोन की प्राइस रेंज को टीज किया है साथ ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी बताया है। पहले आई रिपोर्टों में दावा था कि अपकमिंग स्मार्टफोन को Infinix Hot 50 4G, Hot 50 Pro, Hot 50 Pro+ और Hot 50i जैसे मॉडलों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने बाकी मॉडलों की डिटेल्स शेयर नहीं की है।
Infinix Hot 50 5G Price Range in India, Availability
Infinix Hot 50 5G को इसके सेगमेंट का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है। यह सेगमेंट है- ‘फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए गए 5G स्मार्टफोन'। इससे पता चलता है कि Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी।
Infinix Hot 50 5G की प्राइस रेंज के बारे में
Flipkart माइक्रोसाइट पर जानकारी दी गई है। साइट पर एक छोटा वीडियो टीजर यह कन्फर्म करता है कि इस डिवाइस को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Infinix Hot 50 5G Features
कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि Hot 50 5G की थिकनेस 7.8mm होगी। माइक्रोसाइट पर प्रमोशनल इमेज से पता चलता है कि फोन को कम से कम तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रीन और लाइट ग्रे में पेश किया जाएगा। हैंडसेट में वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। यह फोन धूल और पानी के छींटों से बचाव करने में भी सक्षम होगा।
इनफिनिक्स हॉट 50 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा। उसके साथ 8GB तक रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज होगी। डिस्प्ले में ‘वेट टच' फीचर भी मिलेगा। इसका मतलब है कि उंगलियां गीली होने के बावजूद फोन का टच रेस्पॉन्स करेगा।