Infinix ने हाल ही में अपनी Hot 20 सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन्स जैसे कि Hot 20 5G, Hot 20s और Hot 20i को पेश किया था। अब कंपनी एक दूसरे Hot 20 ब्रांडेड फोन Infinix Hot 20 4G को लेकर आई है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 6.82 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 6GB तक RAM वाले इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने की भी क्षमता मिलती है। आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix Hot 20 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Infinix Hot 20 में 6.82 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1640 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। सेंट्रल में पंच होल वाली इस डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो Hot 20 में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो कि USB-C से हो सकता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4GB और 6GB RAM दी गई है जो कि 128 GB बिल्ट इन स्टोरेज से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Hot 20 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर काम करता है।
कैमरा की बात की जाए तो इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और एक AI लैंस दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स में ड्यूल स्पीकर, ड्यूल सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Infinix Hot 20 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 20 में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात की जाए तो यह फोन थाईलैंड में THB 4,799 यानी कि 10,371 रुपये और THB 5,399 यानी कि 11,671 रुपये में बिक रहा है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Sonic Black, Legend White, Tempo Blue और Fantasy Purple कलर में उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।