Infinix HOT 10T स्मार्टफोन को कंपनी की HOT सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर केन्या में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने Infinix HOT 10S, Infinix HOT 10S NFC, Infinix Hot 10 Play, Infinix Hot 10, Infinix Hot 10 Lite जैसे नाम के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुकी है। इनफिनिक्स हॉट 10टी की बात करें, तो इस फोन के काफी स्पेसिफिकेशन्स हॉट 10एस व हॉट 10एस एनएफसी स्मार्टफोन के समान है। हालांकि, यदि अंतर की बात करें, तो लेटेस्ट फोन में कंपनी ने प्रोसेसर, रैम, बैटरी व चार्जिंग क्षमता अलग है।
Infinix HOT 10T Price and Availability
Infinix HOT 10T फोन को केन्या में दो कॉन्फिग्रेशन के साथ
पेश किया गया है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Ksh 15,499 (लगभग 10,729 रुपये) हैं। इसके अलावा, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Ksh 17,499 (लगभग 12,052 रुपये) है। यह फोन चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, वो हैं इसे 7-डिग्री पर्पल, 95-डिग्री ब्लैक, मोरांडी ग्रीन और हार्ट ऑफ ओशन। केन्या में इस फोन को
ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। साथ ही दूसरी मार्केट में इस फोन को किसी और नाम से पेश किया जा सकता है।
Infinix HOT 10T Specifications
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स हॉट 10टी फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.82-इंच HD+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेंट और आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 है। इसके अलावा, फोन में माडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 10टी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स हॉट 10टी फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। इसमें Dar-link Game Booster फीचर भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो हैंडसेट में 4जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। साथ ही फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोयूएसबी पोर्ट आदि मौजूद है।