देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबॉल ने अपने एंडी सीरीज का एक और स्मार्टफोन एंडी 5यू प्लेटिनो पेश किया है। यह स्मार्टफोन 4,599 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह हैंडसेट अगले हफ्ते से देशभर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
आईबॉल एंडी 5यू प्लेटिनो एक डुअल-सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच (540x960 पिक्सल) का क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 220पीपीआई। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 512एमबी का रैम।
हैंडसेट 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का। कनेक्टिविटी की बात करें तो एंडी 5यू प्लेटिनो में 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ फीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 2000एमएएच की बैटरी है और यह ब्लैक रंग में लिस्टेड है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में मल्टी-लैंगवेज सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस पर 21 क्षेत्रीय भाषाओं को पढ़ा और लिखा जा सकता है। इसमें 9 भाषाओं में बिल्ट इन लैंगवेज हैं।
आपको बता दें कि आईबॉल ने पिछले महीने अपने एंडी सीरीज में दो नए स्मार्टफोन
कोबाल्ट सोलस2 और
एंडी एचडी6 पेश किए थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: