आईबॉल भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन एंडी 5.5एच वेबर 4जी और एंडी 5क्यू गोल्ड 4जी लॉन्च करने वाली है। कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके इन दोनों हैंडसेट की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं लेकिन कंपनी ने अब तक इनकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
लिस्टिंग के मुताबिक,
आईबॉल एंडी 5.5एच वेबर 4जी एक डुअल सिम डुअल 4जी स्टैंडबाय स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर चलता है। फोन में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 267पीपीआई है। हैंडसेट में 1गीगाहर्टेज़ पर चलने वाला 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। ग्राफिक्सल के लिए माली-टी720 एमपी2जीपीयू है।
आईबॉल एंडी 5.5एच वेबर 4जी की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है जिसमें ये यूजर के इस्तेमाल की 11.5जीबी ही है। हालांक, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस रियर कैमरा जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे में ब्यूटी फंक्शन, लाइव फोटो मोड, पैनोरमा मोड, मल्टी एंगल व्यू मोड, फेस डिटेक्शन, स्माइल शॉट और एचडीआर जैसे फीचर दिए गए हैं।
आईबॉल एंडी 5.5एच वेबर 4जी अपने नाम के मुताबिक ही 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट करता है। फोन में 2800एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी है। हैंडसेट एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियेंट लाइट सेंसर के साथ आता है।
वहीं
आईबॉल एंडी 5क्यू गोल्ड 4जी में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी स्क्रीन है जिसकी डेनसिटी 293पीपीआई है। बाकी सभी फीचर आईबॉल एंडी 5.5एच वेबर 4जी जैसे ही हैं। हालांकि लिस्टिंग में फोन की रैम और जीपीयू की जानकारी नहीं दी गई है।