Huawei Y8p कंपनी की लेटेस्ट पेशकश है, जिसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। प्रतित होता है कि यह फोन पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए Huawei Enjoy 10s का रीब्रांडेड वर्ज़न है। हुवावे वाई8पी के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह 4,000mAh बैटरी के साथ आता है। नए हुवावे मॉडल को किरिन 710एफ चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, जिसमें डिस्प्ले के बीचो बीच शामिल एक वॉटरड्रॉप नॉच में फिट किया गया है।
Huawei Y8p price
हुवावे वाई8पी को
ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। Gadgets 360 ने इसे BYN 549 (लगभग 17,100 रुपये) कीमत में कंपनी के बेलारूस साइट पर
प्री-ऑर्डर के लिए लिस्टेड देखा है। बेलारूस में बिक्री 29 मई से शुरू होगी। कंपनी ने Huawei Y8p को ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
Huawei Enjoy 10s को पिछले साल अक्टूबर में
चीन में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,000 रुपये) थी, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज का एकमात्र विकल्प मिलता है। हुवावे का कहना है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 4 जीबी रैम विकल्प भी पेश किया जा सकता है, जिसका इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी होगा।
Huawei Y8p specifications
हुवावे वाई8पी Android 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 90.17 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर दिया गया है और यह 6 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Y8p तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसके अलावा फोन एआई ब्यूटी, स्लो मोशन, नाइट सीन मोड और पनोरमा जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा।
Huawei ने Y8p में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है।
हुवावे वाई8पी का डाइमेंशन 157.4x73.2x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम है।