सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।
Huawei स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही 20 जीबी रैम वाला फोन लॉन्च कर सकती है। (सांकेतिक इमेज)
Huawei स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही 20 जीबी रैम वाला फोन लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन्स में अभी तक इतनी बड़ी रैम का इस्तेमाल नहीं देखने को मिला है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में भी अबतक 16 जीबी तक अधिकतम रैम वाले स्मार्टफोन देखे गए हैं। लेकिन Huawei Mate 80 सीरीज के साथ कंपनी स्मार्टफोन्स में पहली बार 20 जीबी तक रैम दे सकती है। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या कहता है।
Huawei Mate 80 सीरीज को लेकर एक धमाकेदार खुलासा सामने आया है। सीरीज में कंपनी 20 जीबी रैम वाला फोन पेश कर सकती है। MyDrivers के अनुसार, सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। इनमें Huawei Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max, और Mate 80 RS Master Edition को शामिल किया जा सकता है। लीक के अनुसार, सीरीज में कंपनी का नया Kirin 9030 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस चिपसेट के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी बाहर नहीं की गई है। इसी के साथ सीरीज में कंपनी बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन भी दे सकती है।
Mate 80 सीरीज के बारे में एक और अफवाह काफी चर्चा में है। कहा गया है कि सीरीज के Pro+ मॉडल की जगह नया Pro Max मॉडल लेगा। यह नया मॉडल Pro मॉडल से काफी ज्यादा अलग होगा न सिर्फ नाम के मामले में, बल्कि काम और फीचर्स में भी। सीरीज में एक और खास अपग्रेड जो बताया गया है वह है इसका 3D फेस रिकग्निशन फीचर जिसकी शुरुआत कंपनी इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल से ही कर सकती है।
Huawei की इस अपकमिंग सीरीज में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी होगी। सीरीज का लॉन्च 25 नवंबर को होने की बात सामने आ रही है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है। जहां तक लीक्स की बात है, इस सीरीज के साथ कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में नए मापदंड सेट कर सकती है जिससे मार्केट में कंपिटीशन और तगड़ा होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी