Huawei P30 और Huawei P30 Pro एक दूसरे से कितने अलग?

Huawei P30 और Huawei P30 Pro में क्या-क्या अंतर है, आइए आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराते हैं।

Huawei P30 और Huawei P30 Pro एक दूसरे से कितने अलग?

Huawei P30 और Huawei P30 Pro एक दूसरे से कितने अलग?

ख़ास बातें
  • Huawei P30 की शुरुआती कीमत है 799 यूरो
  • हुवावे पी30 प्रो में है 4,200 एमएएच की बैटरी
  • Huawei P30 Pro की शुरुआती कीमत है 999 यूरो
विज्ञापन
Huawei ने मंगलवार को पेरिस में आयोजित इवेंट के दौरान हुवावे पी30 (Huawei P30) और हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) को लॉन्च किया था। दोनों ही फोन लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं। फोन के पिछले हिस्से में 40 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में अतिरिक्त टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) कैमरा भी दिया गया है। अतिरिक्त सेंसर के अलावा Huawei P30 और Huawei P30 Pro में क्या-क्या अंतर है, आइए आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराते हैं।
 

Huawei P30 Pro vs Huawei P30 की कीमत

हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) की शुरुआती कीमत 999 यूरो (लगभग 77,800 रुपये) है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huawei P30 Pro के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (लगभग 85,600 रुपये) और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,249 यूरो (लगभग 97,300 रुपये) है। वहीं दूसरी तरफ, हुवावे पी30 की शुरुआती कीमत 799 यूरो (लगभग 62,200 रुपये) है।  

Huawei P30 और हुवावे पी30 प्रो को ब्लैक रंग और चार नए ग्रेडिएंट फिनिश- एम्बर सनराइज, ऑरोरा, ब्रीदिंग क्रिस्टल और पर्ल व्हाइट के साथ उतारा गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon इंडिया) पर एक बैनर को लिस्ट किया गया है जिसपर 'कमिंग सून' लिखा नज़र आ रहा है। लेकिन फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि Huawei P30 और Huawei P30 Pro को भारत कब लाया जाएगा।
 

Huawei P30 Pro बनाम Huawei P30 स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात डिस्प्ले, रैम और स्टोरेज की। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं, P30 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे ने अपने इन हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे पी30 प्रो में Acoustic डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। Huawei P30 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं P30 Pro में 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी के साथ।

अब बात कैमरा सेटअप की। हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। इसके अलावा यह डुअल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। आपको कलर टेम्परेचर और फ्लिकर सेंसर भी मिलेगा। कैमरा सेटअप 5एक्स ऑप्टिकल, 10एक्स हाइब्रिड और 50एक्स डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है।

Huawei P30 में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा नहीं दिया गया है। इसमें 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 और P30 Pro दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

अब बात बैटरी क्षमता की। हुवावे पी30 में जान फूंकने के लिए 3,650 एमएएच की बैटरी तो वहीं हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है।

हुवावे पी30 की लंबाई-चौड़ाई 149.10x71.36x7.57 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है। वहीं हुवावे पी30 प्रो की लंबाई-चौड़ाई 158.00x73.40x8.41 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। Huawei P30 Pro वेरिएंट आईपी68 वाटर और डस्ट सर्टिफाइड है तो वहीं हुवावे पी30 स्मार्टफोन आईपी53 सर्टिफाइड फोन है।

अब बात दोनों फोन में मौजूद समानताओं की। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलते हैं। डुअल-सिम और डुअल वीओएलटीई कनेक्टिविटी वाले P30 और P30 Pro के फ्रंट पैनल पर पतले बेज़ल के साथ ड्यूड्रॉप नॉच है। हुवावे ने अपने इन हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे पी30 और पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 और P30 Pro दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही फोन हुवावे 40 वाट सुपर चार्ज तकनीक से लैस हैं।

हुवावे P30 Pro बनाम हुवावे पी30

  हुवावे P30 Pro हुवावे पी30
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.476.10
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:9-
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलHiSilicon Kirin 980हइसिलिकन किरिन 980
रैम8 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपनैनो मेमोरी कार्डमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256-
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटनहीं-
कैमरा
रियर कैमरा40-मेगापिक्सल (f/1.6) + 20-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल (f/3.4)40-मेगापिक्सल (f/1.8) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीहां
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल (f/2.0)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनEMUI 9.1EMUI 9.1
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांहां
इंफ्रारेड डायरेक्टहां-
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. हीरो मोटोकॉर्प का दमदार परफॉर्मेंस, कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये पर पहुंचा
  2. Moto X50 Ultra आया TENAA पर नजर, रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  3. Revolt RV400 और RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक हुईं Rs. 15 हजार सस्ती, फुल चार्ज में 150 Km चलती हैं!
  4. Samsung Galaxy F55 5G के भारत में लॉन्च से पहले डिजाइन और कलर्स का हुआ खुलासा, Flipkart पर बेचा जाएगा
  5. Hyundai की Exter, Grand i10 Nios और Venue पर भारी डिस्काउंट
  6. Apple की चीन में  iPhone शिपमेंट्स 12 प्रतिशत बढ़ी, कंपनी को मिला प्राइस घटाने का फायदा
  7. Apple की चीन में iPhone शिपमेंट्स 12 प्रतिशत बढ़ी, कंपनी को मिला प्राइस घटाने का फायदा
  8. लाखों Xiaomi यूजर्स का डेटा खतरे में! 20 ऐप्स में पाई गई खामियां
  9. iQoo की बड़े डिस्प्ले के साथ Neo 9s को लॉन्च करने की तैयारी
  10. BSNL 4G नेटवर्क बस दहलीज पर, जानें कब होगा लॉन्च?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »